interesting Quiz: वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम में 3 पैरों पर चलती है? 99% नहीं दे पाए उत्तर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहीं जनरल नॉलेज के कुछ प्रतियोगिताएं वायरल होती हैं जिनमें कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना किसी के भी बस में नहीं होता है। साथ ही यह सवाल हमारा दिमाग भी चक्र जाते हैं जिससे हम इनके मायाजाल में फंस जाते हैं और इनका उत्तर नहीं ढूंढ पाते।
कई जॉब इंटरव्यू उसमें भी हमें फेल करने के लिए ऐसे प्रश्नों को डिजाइन कर जाता है जिससे हम इन्हें का जवाब नहीं दे पाते हैं और अपना आत्मविश्वास को देते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए जीके के कुछ ऐसे खास प्रश्न लेकर आए हैं जिनका जवाब देने में आपको काफी आनंद आने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं आज की यह शानदार क्विज प्रतियोगिता।
interesting Quiz
सवाल 1 – बताएं आखिर टेलीविजन (TV) का अविष्कार किसने किया था?
जवाब 1 – दरअसल, टेलीविजन का अविष्कार जॉन लॉजी बैरर्ड (John Logie Baird) द्वारा किया गया था.
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत की पहली महिला शासक कौन थी?
जवाब 2 – बता दें कि भारत की पहली महिला शासक रज़िया सुल्तान (Razia Sultan) थी.

यह भी पढ़ें interesting Quiz: Oyo का फुलफॉर्म क्या है ? 1000% लोग नहीं दे पाएं है इसका सही जवाब..
सवाल 3 – बताएं इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था?
जवाब 3 – दरअसल, इंकलाब जिंदाबाद का नारा हसरत मोहानी (Hasrat Mohani) ने दिया था.
सवाल 4 – बताएं आखिर जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) किस तारीख को हुआ था?
जवाब 4 – बता दें कि जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को हुआ था.
सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़ने के बाद कौन के ग्रुप की स्थापना की थी?
जवाब 5 – दरअसल, सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़ने के बाद ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (All India Forward Block) की स्थापना की थी.
सवाल 6 – बताएं आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसे हम लिखते तो हैं, पर पढ़ते नहीं हैं?
जवाब 6 – दरअसल, वो शब्द है “नहीं”.,
सवाल 7 – वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम में 3 पैरों पर चलती है?
जवाब 7 – दोस्तों “मनुष्य” ही है. दरअसल, यहां सुबह का मतलब है बचपन, दोपहर का मतलब है जवानी और शाम का मतलब है बुढ़ापा, जो जीवन के तीन प्रहर होते हैं. बचपन में बच्चा घुटनों के बल चलता है इसलिए 4 पैर, जवानी में 2 पैरों पर और बुढ़ापे में मनुष्य लाठी के सहारे चलता है, इसलिए 3 पैर कहा गया है।