Interesting Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? दम है तो दीजिये जवाब…

Interesting Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? दम है तो दीजिये जवाब…सोशल मीडिया पर कई क्विज प्रतियोगिता वायरल होती है जो हमारी पर्सनालिटी की जांच करती है। साथ ही यह क्विज प्रतियोगिता हमारे दिमाग की शक्ति को भी तेज करती है। इनमें कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो काफी रोमांचक होते हैं जिनका जवाब देने में हमें काफी आनंद भी आता है। यह सवाल हमारे जनरल नॉलेज को बढ़ाते हैं।

साथ ही इससे हमारा दिमाग भी तेजी से बढ़ता है और हम किसी भी तरह के सवाल का जवाब चुटकियों में दे पाते हैं तो चलिए आज हम भी आपके लिए एक खास क्विज प्रतियोगिता लेकर आए हैं, जिसमें आपको कुछ सवाल दिए गए हैं जिनका जवाब देने में आपको काफी मजा आने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं आज की यह शानदार क्विज प्रतियोगिता।

Interesting Quiz

सवाल 1 – भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?

जवाब 1 – भारत में लगने वाले कुंभ के मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.

सवाल 2 – मिनी ताजमहल के नाम से किसे जाना जाता है?

Interesting Quiz

यह भी पढ़ें बूझो तो जाने -ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लडकियाँ पहनती भी हैं और खाती भी हैं?

जवाब 2 – दरअसल, बीबी का मकबरा को देश भर में मिनी ताजमहल के नाम से जाना जाता है.

सवाल 3 – बताएं आखिर भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा कौन सा है?

जवाब 3 – दरअसल, भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा बुलंद दरवाजा है.

सवाल 4 – भारत की सबसे पहली फिल्म कौन सी है?

जवाब 4 – भारत की सबसे पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी. यह एक मूक फिल्म थी.

सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?

जवाब 5 – दरअसल, केला कंबोडिया का राष्ट्रीय फल है.

सवाल 6 – आखिर दुनिया के किस देश में रविवार को छुट्टी नहीं होती है?

जवाब 6 – दुनिया में वो एकमात्र देश यमन (Yemen) है, जहां रविवार को भी छुट्टी नहीं होती है.

जवाब 7 – सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?

जवाब 7 – मिर्च को सब्जियों की रानी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: हिंदी जोक्स-चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे हंसी पर काबू, पढ़िए आज के चटपटे चुटकुले…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now