interesting Quiz: Oyo का फुलफॉर्म क्या है ? 1000% लोग नहीं दे पाएं है इसका सही जवाब.. हमारे मानसिक विकास के लिए और हमारे है कि लेवल को स्ट्रांग बनाने के लिए सोशल मीडिया पर कहीं कुछ प्रतियोगिता वायरस की जाती है जिनमें कहीं ऐसे प्रश्न हमसे डिजाइन करके पूछे जाते हैं जिनके जाल में हम आसानी से फंस जाते हैं और इन प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाते हैं। आज हम भी आपके लिए एक क्विज प्रतियोगिता लेकर आए हैं जिससे सॉल्व करने में आपको काफी आनंद आने वाला है।
साथ ही इनमें पूछे गए रोचक सब प्रश्नों से आपके भी दिमागी शक्ति का पता लगेगा और आपकी पर्सनालिटी भी आकर्षित बनेगी। जैसे आप भी कभी भी किसी के बीच हंसी का पात्र नहीं बनेंगे और अपना आत्मविश्वास कोई बिना आसानी से किसी भी मुश्किल से मुश्किल पहेली और प्रश्न का उत्तर आसानी से दे पाएंगे।
interesting Quiz
सवाल 1 – बताएं आखिर भारत के किस राज्य को “स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया” कहा जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, भारत के “मध्य प्रदेश” राज्य को स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया कहा जाता है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा जंगल मौजूद है?
जवाब 2 – बता दें कि भारत के मध्य प्रदेश राज्य में ही सबसे ज्यादा जंगल हैं.
सवाल 3 – रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों में कौन से ग्लास का प्रयोग किया जाता है?
जवाब 3 – दरअसल, रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों में Pyrex Glass का प्रयोग किया जाता है.
सवाल 4 – बताएं भारत में सबसे अधिक रेशम का उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 – दरअसल, भारत में सबसे अधिक रेशम का उत्पादन कर्नाटक में किया जाता है.
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर “अहोम साम्राज्य” की स्थापना भारत के किस राज्य में हुई थी?
जवाब 5 – बता दें कि अहोम साम्राज्य की स्थापना भारत के असम राज्य में हुई थी.
सवाल 6 – आप 100 रुपये के छुट्टे करो, जिसमें 10 नोट हों पर 10 रुपये का नोट ना हो?
जवाब 6 – अगर 100 रुपये के छुट्टे करें, जिसमें 10 नोट हों पर 10 रुपये का नोट ना हो, तो इसका जवाब कुछ ऐसा होगा:
20 रुपये के 4 नोट = 80 रुपये
5 रुपये के 3 नोट = 15 रुपये
2 रुपये के 2 नोट = 4 रुपये
1 रुपये का 1 नोट = 1 रुपये
सवाल 7- Oyo का फुलफॉर्म क्या है ?
जवाब 7- OYO का फुलफॉर्म ऑन योर ओन है .
यह भी पढ़ें बूझो तो जाने: हरी डंडी लाल मकान,तौबा-तौबा करे इंसान बताओ क्या? दिमाग लगाए खोज निकाले