interesting Quiz: माँ का नाम Mrs 90, बेटा का नाम 80, बेटी का नाम 70 तो बताइये पापा का क्या नाम है? आजकल सोशल मीडिया पर जीके के कई इंटरेस्टिंग सवाल वायरस होते रहते हैं जिनके बारे में हम सोचते तो कुछ और है लेकिन उनका जवाब कुछ और ही निकलता है आज हम आपको इसी तरह के कई सवालों का जवाब देने जा रहे हैं इस तरह के कई सवाल इस परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं जिस कारण कई लोग इसमें फेल हो जाते हैं आज इन सवालों का जवाब जानकर आप भी इस की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
interesting Quiz
सवाल 1 – कौन-सा जानवर पैदा होने के बाद दो महीने तक सोता है?
जवाब 1 – भालू पैदा होने के बाद दो महीने बाद तक सोता रहता है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 2 – बता दें कि डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.
सवाल 3 – आखिर ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 3 – दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.
सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 4 – बता दें कि दूरबीन का अविष्कार गैलीलियो (Galileo) द्वारा किया गया था.
सवाल 5 – आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 5 – दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.
सवाल 6 – ऐसा कौन सी चीज है, जिसका सिर काटने पर भी उसका खून नहीं निकलता और ना ही वह मरता है?
जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है हमारे नाखून, जिसका सिरा कटना पर भी उसमें से ना खून निकलता है और ना ही वह मरता है.
सवाल 7 – भारत के किस राज्य के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं?
जवाब 7 – सिक्किम के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं.
सवाल 8 – माँ का नाम Mrs 90, बेटा का नाम 80, बेटी का नाम 70 तो बताइये पापा का क्या नाम है?
जवाब 8 – साथियों यदि माँ का नाम Mrs 90, बेटा का नाम 80, बेटी का नाम 70 है तो पापा का नाम Mr 90 होगा।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: सास-बहु की गजब की बातें सुन आपका भी चकरा जायेगा दिमाग, रोक नहीं पाएंगे हंसी