interesting Quiz: लड़की से उसका नाम पूछा गया, तो उसने कहा पिता से पहले तथा मां के बाद जो आता है, वह मेरा नाम है, बताओ लड़की का क्या नाम है ? कई बार हमारी पर्सनालिटी की जांच करने के लिए हमसे कई मुश्किल प्रश्न कुछ इस तरह से डिजाइन करके पूछे जाते हैं जिनसे हम इनके मायाजाल में फंस जाते हैं और इनका जवाब नहीं दे पाते हैं। यह प्रश्न हमारा दिमाग घुमा देते हैं। यह प्रश्न इतने रोचक होते हैं कि इनका जवाब देना किसी के भी बस में नहीं होता।
ऐसा तब होता है जब आपका जनरल नॉलेज वीक होता है और यदि आपका जनरल नॉलेज ही वीक है तो आपका आईक्यू लेवल भी वीक होता चला जाता है जिससे आप भी अपने बुद्धि की शक्ति खो देते हैं और लोगों में अपना आत्मविश्वास भी खो देते हैं। लेकिन आज हम आपके दिमागी शक्ति को बढ़ाने के लिए क्विज प्रतियोगिता के जरिए कुछ ऐसी रोचक प्रश्न लेकर आए हैं, जिनका जवाब देने में आपको काफी मजा आएगा। साथ ही यह प्रश्न आपके दिमाग को भी काफी तेज करेंगे, जिससे आपका मानसिक विकास होगा और आप किसी भी कोई प्रतियोगिता को आसानी से पार कर सकेंगे।
interesting Quiz
सवाल 1- क्या आपको पता है कि आखिर वो कौन-सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब 1- इसका सही उत्तर है रेफ्लीसिया. ये फूल मुख्यतः मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है. इस पेड़ के फूल 1 मीटर व्यास का होता है और इसका वजन लगभग 10 किलोग्राम तक हो सकता जाता है!
सवाल 2- क्या आपको पता है कि वो कौन सा फूल है, जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब 2- सही जवाब है, फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी ये कुछ ऐसे फूल हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के मजेदार और चटपटे चुटकुले पढ़कर आप भी हँसेंगे पेट दबाकर, पढ़िए हिंदी फनी जोक्स…
सवाल 3- क्या आपको पता है कि आखिर वो दुनिया का कौन सा जानवर है, जिसकी 3 आंखें होती हैं?
जवाब 3- सही जवाब है तुआटरा. ये एक ऐसा जानवर होता है, जिसकी 3 आंखें हो सकती हैं! ये न्यूजीलैंड में पाया जाता है. इसके सिर पर तीसरी आंख होती हैं. इसको पार्श्विका आंख भी कहा जाता है.
सवाल 4- क्या आपको पता है कि भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का जन्म किस देश में हुआ था?
जवाब 4- इसका सही जवाब तो भारत बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल, मुकेश अंबानी का जन्म ‘यमन’ में हुआ था.
सवाल 5- क्या आप जानते हैं कि किस जीव को सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है?
जवाब 5- टार्डिग्रेड को सबसे ज्यादा मजबूत जीव माना जाता है.
सवाल 6- लड़की से उसका नाम पूछा गया, तो उसने कहा पिता से पहले तथा मां के बाद जो आता है, वह मेरा नाम है, बताओ लड़की का क्या नाम है ?
जवाब 6 – दरअसल लड़की का नाम श्रीदेवी है क्योंकि पिता से पहले श्री लगाया जाता है और माता के बाद अक्सर देवी लगाया जाता है इससे मिलकर बनता है श्रीदेवी।
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: दुनिया में सबसे पहले lipstick का अविष्कार किसने किया? दम है तो दीजिये जवाब…