interesting Quiz: क्या आप बता सकते है किस ग्रह पर हीरे की बारिश होती है ? आईये हम दिखाते है इसका जवाब…सोशल मीडिया पर कई को इस प्रतियोगिता वायरल होती है जो हमारे आईक्यू लेवल की जांच करने के लिए बनाई जाती है। इन क्विज प्रतियोगिता में कई ऐसे रोमांचक प्रश्न हमसे पूछे जाते हैं जिनका जवाब हमारे पास नहीं होता।
इनका जवाब नहीं दे पानी पर कई बार हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है और हम लोगों के बीच हंसी का पात्र बन जाते हैं और कई मुश्किल सवाल और पहेलियां को हल नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज प्रतियोगिता लेकर आए हैं, जिसका जवाब ढूंढने में आपको काफी आनंद आएगा। साथ ही आप इस क्विज प्रतियोगिता को अपने दोस्तों और बड़े भाई बहनों के साथ मिलकर भी सुलझा सकते हैं जिससे आप दोनों का आईक्यू लेवल पड़ेगा और आपकी मानसिक शक्ति भी बढ़ेगी तो चलिए शुरू करते हैं आज की यह खास क्विज प्रतियोगिता।
interesting Quiz
सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सांची का स्तूप किसने बनवाया था?
जवाब 1 – बता दें कि सांची के स्तूप को सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था.
सवाल 2 – बताएं आखिर होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं?
जवाब 2 – दरअसल, होम्योपैथी के संस्थापक सैमुअल हैनीमैन (Samuel Hahnemann) थे.
सवाल 3 – बताएं भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए मिनिमम कितनी उम्र होनी चाहिए?
जवाब 3 – बता दें कि भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए मिनिमम 25 साल उम्र होनी चाहिए.
सवाल 4 – आखिर भारत के किस एकमात्र राष्ट्रपति को बिना किसी विरोध के चुना गया था?
जवाब 4 – दरअसल, नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjeev Reddy) वो एकमात्र भारत के राष्ट्रपति हैं, जिन्हें बिना किसी विरोध के चुना गया था.
सवाल 5 – बताएं आखिर यक्षगान (Yakshagana) किस राज्य का प्रसिद्ध डांस है?
जवाब 5 – बता दें कि यक्षगान (Yakshagana) कर्नाटक राज्य का सबसे प्रसिद्ध डांस है.
सवाल 6 – आखिर वो कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?
जवाब 6 – दरअसल, चायपत्ती वो चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.
सवाल 7 – क्या आप बता सकते है किस ग्रह पर हीरे की बारिश होती है ?
जवाब 7 – रिसर्च के अनुसार ऐसा माना गया है बृहस्पति और शनि ग्रह पर हीरे की बारिश लगातार होती रहती है।
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: दुनिया में सबसे पहले lipstick का अविष्कार किसने किया? दम है तो दीजिये जवाब…