interesting Quiz: कौन सा पक्षी शेर का भी शिकार कर सकती है? 99% लोग नहीं बता पाए इस पक्षी का नाम

interesting Quiz: कौन सा पक्षी शेर का भी शिकार कर सकती है? 99% लोग नहीं बता पाए इस पक्षी का नाम हमारे मानसिक विकास के लिए और हमारी पर्सनालिटी को आकर्षित बनाने के लिए कई कुछ प्रतियोगिता सोशल मीडिया पर वायरल होती है। इनको इस प्रतियोगिता में कहीं रोमांचक सवाल हमसे पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में हम कई बार तक मांगा जाते हैं। लेकिन इन सवालों से हमारी दिमागी शक्ति काफी तेजी से मजबूत होती है जिससे हम मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब चुटकियों में दे पाते हैं।

साथ ही इन सवालों से हमारा आईक्यू लेवल भी बढ़ता है जिससे हम कहीं जॉब इंटरव्यूज और एंट्रेंस एग्जाम करेक्ट कर पाते हैं। आज हम भी स्कूल इस प्रतियोगिता के जरिए आपके लिए कुछ खास प्रश्न लेकर आए हैं जिनका जवाब देने में आपको बहुत आनंद आएगा। साथ ही आप इन प्रश्नों का जवाब अपने दोस्तों की सहायता लेकर भी ढूंढ सकते हैं, जिससे आप दोनों का आईक्यू लेवल स्ट्रांग होगा और आपकी पर्सनालिटी भी आकर्षित बनेगी तो चलिए शुरू करते हैं आज के खास कुछ प्रतियोगिता।

सवाल – ऐसा क्या शब्द है जिसे कुंवारी लड़कियां चाहे तो भी बोल नहीं सकती है?
जवाब – सासू मां

सवाल – आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब – 22+2/2

सवाल – शरीर का कौनसा अंग अंधेरे में बड़ा हो जाता है?
जवाब – आंख की पुतली

सवाल – वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता ?
जवाब – नाम 

interesting Quiz: यदि आपका भी दिमाग जीनियस जैसा करता है काम, तो बताईये हरी मिर्च खाने से कौन-सी बिमारी ठीक होती है?

यह भी पढ़ें गरीबों की बचत कराने आ गया है OnePlus 11R का डैशिंग स्मार्टफोन, इसके एडवांस फीचर्स देख चमक उठेंगी आपकी ऑंखें

सवाल –ऐसी क्या चीज है जो लोग खाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें खाना पड़ता है?
जवाब – धोखा

सवाल –अगर मां का नाम Mrs. 20 है, बेटे का नाम 30, बेटी का नाम 35, तो बताओ पिता का नाम क्या होगा?

जवाब –  पिता का नाम मिस्टर 20 Mr.20

सवाल – भारत के कौन से भागों में बोरॉन की कमी दर्ज की गई है ?
उत्तर – उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र

सवाल – इयान विल्मुट का सम्बन्ध है ?
उत्तर – डॉली के विकास से

सवाल – रेनबो ट्राउट (Rainbow Trout) मछली किस पानी में पाई जाती है ?

उत्तर – कोल्ड वॉटर

सवाल – अंग्रेजों ने सबसे पहले किसे फाँसी दी थी?

उत्तर – नन्द कुमार

सवाल: भगवान राम ने पहली दीवाली कब और कहां मनाई थी?  

उत्तर – कहीं भी नहीं क्योंकि दीवाली भगवान राम के बाद शुरू हुई थी.

सवाल: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता. फिर उसके बच्चे कैसे पैदा होते हैं? 

उत्तर – मादा मोर अंडे देती है, नर मोर नहीं.

सवाल: आपके शहर में कितनी ट्रैफिक लाइट्स हैं?

उत्तर – ट्रैफिक लाइट केवल 3 होती हैं. ग्रीन, यलो और ग्रीन.

सवाल:  एक आदमी बिना पैराशूट पहने प्लेन से कूद गया लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई. ऐसा कैसे संभव है?

उत्तर – उस आदमी को कोई चोट नहीं आई लेकिन प्लेन पहले से ही जमीन पर था. अगर वह हवा में होता तो आदमी का मरना तय था. 

सवाल: अजय मई में पैदा हुआ, लेकिन उसका जन्म दिन जून में आता है. ऐसा कैसे संभव है? 

उत्तर – मई एक जगह का नाम है, लेकिन जन्म जून में हुआ था.

सवाल: हरी मिर्च खाने से कौन-सी बिमारी ठीक होती है?

उत्तर – हरी मिर्च काफी फायदेमंद होती है, एथेरोस्क्लेरोसिस जैसी बीमारी को दूर करने के लिए कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें  ये इयरिंग डिजाइन देखकर आप भी जाएँगी हिल, खरीदने से पहले नहीं कर पाएंगी इंतजार, देखें डिजाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now