Interesting Quiz: किस देश में बिना नहाये बिस्तर पर सोना गैर कानूनी माना जाता है ? 99% लोगों ने दिए गलत जवाब…
Interesting Quiz
सोशल मीडिया पर आए दिन अतरंगी क्वेश्चन वायरल होते रहते हैं। इन क्विज का आंसर देने में कई लोग असफल हो जाते हैं। कई बार यह क्विज आपको कई बड़ी सरकारी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब ना पता होने के कारण आप इस तरह के परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं। लेकिन जब भी आप इन क्विज प्रश्नों को इंटरनेट पर खोजते हैं तो उनके आंसर बहुत ही सरल होते हैं। जिस कारण आपको बहुत ज्यादा पछतावा होता है आइये आज भी हम आपके लिए क्विज गेम का कुछ ऐसा ही अतरंगा रूप लेकर आए हैं जिसको पढ़ने के बाद आप भी कई सारी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं।
सवाल 1- 1933 में सत्ता में आई हिटलर पार्टी को कहा जाता है?
जवाब 1- ‘नाजी दल’ हिटलर पार्टी का नाम था.
सवाल 2- गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के हैं?
जवाब 2- विजय सिंह फिजी से आते हैं.
सवाल 3- प्रथम अफगान युद्ध कब हुआ?
जवाब 3- 1839 में प्रथम अफगान युद्ध हुआ.
यह ही पढ़ें Interesting Quiz: मटके का पानी पीने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है ? दम है तो दो जवाब
सवाल 4- प्रथम चीन युद्ध किसके बीच लड़ा गया था?
जवाब 4- चीन और ब्रिटेन के बीच लड़ा गया था.
सवाल 5- हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और उसकी लंबाई का अनुपात क्या है?
जवाब 5- हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और उसकी लंबाई का अनुपात 2:3 है.
सवाल 6- मुकेश अंबानी का जन्म किस देश में हुआ था?
जवाब 6- मुकेश अंबानी का जन्म भारत में नहीं, यमन में हुआ था.
सवाल 7- किसने घोषणा की कि उसका अंतिम लक्ष्य ‘हर आंख से आंसू मिटाना’ है?
जवाब 7- जवाहर लाल नेहरू
सवाल 8- हवा की नमी पर निर्भर करती है?
जवाब 8- तापमान, जगह, मौसम
सवाल 9 – रोजाना बकरी का दूध पीने से क्या होता है?
जवाब 9 -सूजन कम करे, डेंगू से राहत दिलाए, मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद, जोड़ों का दर्द कम करे और खून की कमी दूर करे.
सवाल 10- किस देश में बिना नहाये बिस्तर पर सोना गैर कानूनी माना जाता है ?
जवाब 10 – इंग्लैंड एक मात्र ऐसा देश है जहां पर बिना नहाये बिस्तर पर सोना गैर कानूनी माना जाता है। यदि आप बिना नहाये बिस्तर पर सोते हैं तो यहाँ पर आपको जेल या जुर्माने की सजा सुनाई जा सकती है।
यह ही पढ़ें Funny Jokes: आज के लाजवाब चुटकुलों को सुनकर आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी, आप भी लगाने वाले हैं हंसी के ठहाके