interesting Quiz: अगर आँख को मुँह, मुँह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते है तो आप किससे सुनते है? आईये इस आर्टिकल के जरिये कई रोचक सवालों के जवाब जानते है।
interesting Quiz
जीके के कई सवाल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि इन सवालों के जरिए ही हम कई बड़ी-बड़ी परीक्षाओं को सफल बना पाते हैं इस तरह के प्रश्नों का समूह हमारे लिए बेहद ही उत्सुकता भरा होता है क्योंकि इसमें कई ऐसे जीवन से जुड़ी चीज सम्मिलित की जाती है जो कि हमें हमारे आसपास तो होती ही रहती है लेकिन उसका सही जवाब हम नहीं जानते इन्हें इस तरह से उलझ कर डिजाइन किया जाता है कि हम इसका जवाब अलग ही तरीके से सोचने लगते हैं लेकिन इसके प्रश्नों का हल बहुत ही क्लियर और आसान होता है लिए आप हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं जिनके जवाब जानकर आपको भी होगी बड़ी हैरानी।
सवाल 1 – बताएं आखिर सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है?
जवाब 1 – दरअसल, वेनेजुएला वो देश है, जहां सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत के किस प्रदेश में आधार कार्ड (Aadhar Card) नहीं बनता है?
जवाब 2 – दरअसल, जम्मू-कश्मीर में किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बनता है.

यह भी पढ़ें interesting Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जो 500 रुपए में आती है, और हम जिंदगी भर बैठ कर खाते है?
सवाल 3 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया में कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब 3 – दुनिया में हांगकांग वो एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है.
सवाल 4 – किस देश में जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है?
जवाब 4 – यूरोप में स्थित जर्मनी वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां जेल से भागने वाले अपराधी को सजा नहीं दी जाती है, क्योंकि वहां जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है.
सवाल 5 – बताएं आखिर सबसे जहरीली मछली कौन सी होती है?
जवाब 5 – विश्व में पाई जाने वाली सबसे जहरीली मछली स्टोनफिश होती है.
सवाल 6 – अगर आँख को मुँह, मुँह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते है तो आप किससे सुनते है?
जवाब: अगर आंख को मुंह, मुंह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते तो आप जीभ से सुनते है।