interesting Quiz: क्या आप जानते है घर से निकलते वक्त कौन-सा पैर पहले बाहर निकालना शुभ माना जाता है ? आईये हम बताते है इसका सही जवाब हमारी पर्सनालिटी ही हमारी पहचान होती है और इस पर्सनालिटी को आकर्षित बनाने के लिए हमारा जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना काफी जरूरी होता है।
आज हम इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आपके लिए कुछ ऐसी शानदार प्रश्न लेकर आए हैं जिनसे आप भी अपने आईक्यू लेवल को बढ़ा सकेंगे और अपने जनरल नॉलेज को स्ट्रांग कर सकेंगे तो चलिए शुरू करते हैं। आज की यह खास क्विज प्रतियोगिता जिसे सुलझाने में आप अपने भाई-बहन की मदद भी ले सकते हैं और आप दोनों का आईक्यू लेवल स्ट्रांग बना सकते हैं।
interesting Quiz
सवाल – इंग्लैंड का सबसे छोटा शहर कौन सा है?
जवाब – ग्रेटर लंदन के भीतर स्थित लंदन शहर केवल 1.2 वर्ग मील में फैला है.
सवाल – Joe Biden का मिडिल नाम क्या है?
जवाब – उनका पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर है.
सवाल – दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन सी है?
जवाब – कैरोलिना रीपर
सवाल – किस देश को ‘लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन’ के नाम से जाना जाता है?
जवाब – भूटान
सवाल – मानव शरीर में सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब – त्वचा
सवाल – टावर ऑफ साइलेंस कहां स्थित है?
जवाब – भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में मौजूद है.
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: किस देश में आधी रात को भी सूरज चमकता है ? 100% लोग नहीं जानते है इसका जवाब
सवाल – पहला iPhone किस साल के किस महीने में लॉन्च हुआ था?
जवाब – 29 जून 2007 को पहला iPhone लॉन्च किया गया था.
सवाल – पर्ल सिटी किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – हैदराबाद
सवाल – कुत्ते के अलावा किस जीव को बम ढूंढना सिखाया जाता है?
जवाब – दरअसल, कुत्तों के अलावा मधुमक्खी और चूहे को बम ढूंढना सिखाया जाता है.
सवाल – वो कौन सा जीव है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता?
जवाब – बता दें कि वो जीव और कोई नहीं बल्कि मेंढक (Frog) है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता है.
सवाल – डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब – डूबते हुए सूरज का देश नॉर्वे को कहा जाता है.
सवाल – 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री कहां झंडा फरहराते हैं?
जवाब – 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फरहराते हैं.
सवाल – भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?
जवाब – भारत में शेर को खरीदना जुर्म है.
सवाल – ज्यादा तेल खाने से इंसान को कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब – ज्यादा तेल खाने से इंसान को कब्ज हो सकती है.
सवाल – किसानों का दोस्त किस जीव को कहा जाता है?
जवाब – केंचुआ को किसानों का दोस्त कहा जाता है.
सवाल – कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?
जवाब – मगरमच्छ ही वो जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है.
सवाल -क्या आप जानते है घर से निकलते वक्त कौन-सा पैर पहले बाहर निकालना शुभ माना जाता है ?
जवाब- वास्तु शास्त्र के अनुसार कई चीजों को मानने से हमें धन संपत्ति में हानि का खतरा कम होता है और हम सफलता की और तेजी से बढ़ते चले जाते हैं। आज हम भी आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप घर से दायां पैर बाहर निकलते हैं तो ऐसा काफी शुभ माना जाता है। इससे आप कार्य क्षेत्र में तरक्की करते हैं।
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: वह नाम क्या है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित तीनो में एक साथ लिख सकते है?