interesting quiz: चाय में नमक मिलकर पीने से क्या होगा ? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई जनरल नॉलेज की क्विज प्रतियोगिताएं वायरल होती हैं जिनमें कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना किसी के भी बस में नहीं होता है। साथ ही यह सवाल हमारा दिमाग भी चकरा जाते हैं जिससे हम इनके मायाजाल में फस जाते हैं और इनका उत्तर नहीं ढूंढ पाते।
कई जॉब इंटरव्यू उसमें भी हमें फेल करने के लिए ऐसे प्रश्नों को डिजाइन करा जाता है जिससे हम इन्हें का जवाब नहीं दे पाते हैं और अपना आत्मविश्वास खो देते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए जीके के कुछ ऐसे खास प्रश्न लेकर आए हैं जिनका जवाब देने में आपको काफी आनंद आने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं आज की यह शानदार क्विज प्रतियोगिता।
सवाल 1- किस व्यक्ति का दिल एक मिनट में 156 बार धड़क चूका है?
जवाब- नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पैर पहले रखा था उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था.
सवाल 2- भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा.
यह भी पढ़ें interesting Quiz: बताईये One से लेकर Hundred तक ‘A’ कितनी बार आता है ? 99% लोग नहीं दे पाए इसका जवाब
सवाल 3- ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब- रेफ्लेसिया. (रेफ्लेशिया फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है)
सवाल 4- मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है?
जवाब- पसीने में लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड तथा अमोनिया जैसे तत्व होते हैं और जो मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. एक शोध के मुताबिक मच्छरों में देखने और रंगों की पहचान करने की भी क्षमता होती है. ये लाल, नीले, जामुनी तथा काले जैसे रंगों को आसानी से पहचान लेते हैं.
सवाल- 5. राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान कहां स्थित है?
जवाब- कोलकाता .
सवाल- 6. कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है?
जवाब- नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है, ये फूल खुबसूरत केरल राज्य के मुन्नार में हर 12 साल में खिलता है, इस फूल का नाम नीलकुरिंजी. केरल की स्थानीय भाषा में नीला का तात्पर्य रंग से है और कुरिन्जी फूल का स्थानीय नाम है, इस फूल को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग यहां आते हैं
सवाल- 7. कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.
सवाल- 8. हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती ?
जवाब- हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस हैं और जब इनपर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती.
सवाल- 9. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब- मृत सागर या डेड सी.
सवाल- 10. चाय में नमक मिलाकर पीने से क्या होगा ?
जवाब- दोस्तों चाय में नमक डालकर पीने से चाय का स्वाद और भी ज्यादा बेहतरीन हो जाता है। साथ ही इसके कई अधिक फायदे भी है। जैसे गले की खराश दूर होती है। आपके शरीर में एनर्जी और साथ ही सर दर्द की हर समस्या माइग्रेन से भी आप छुटकारा पा सकते हैं। चाय में नमक डालकर पीने से आप डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से भी छुटकारा पा सकते हैं।