interesting Quiz: बताईये ऐसी कौन सी चीज है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 4 बार और दिन में 6 बार आती है?
हमारे मानसिक विकास के लिए और हमारी पर्सनालिटी को आकर्षित बनाने के लिए कई कुछ प्रतियोगिता सोशल मीडिया पर वायरल होती है। इनको इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक सवाल हमसे पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में हम कई बार तक मांगा जाते हैं। लेकिन इन सवालों से हमारी दिमागी शक्ति काफी तेजी से मजबूत होती है जिससे हम मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब चुटकियों में दे पाते हैं।
साथ ही इन सवालों से हमारा आईक्यू लेवल भी बढ़ता है जिससे हम कई जॉब इंटरव्यूज और एंट्रेंस एग्जाम करेक्ट कर पाते हैं। आज हम भी क्विज इस प्रतियोगिता के जरिए आपके लिए कुछ खास प्रश्न लेकर आए हैं जिनका जवाब देने में आपको बहुत आनंद आएगा। साथ ही आप इन प्रश्नों का जवाब अपने दोस्तों की सहायता लेकर भी ढूंढ सकते हैं, जिससे आप दोनों का आईक्यू लेवल स्ट्रांग होगा और आपकी पर्सनालिटी भी आकर्षित बनेगी तो चलिए शुरू करते हैं आज के खास क्विज प्रतियोगिता।
interesting Quiz
सवाल 1 – आखिर किस देश को ‘उगते सूर्य की भूमी’ (Land of Rising Sun) कहा जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, जापान वो देख है, जिसे Land of Rising Sun के नाम से भी जाना जाता है.
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि ओणम (Onam) किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है?
जवाब 2 – ओणम भारत के केरल (Kerala) राज्य का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है.
सवाल 3 – बताएं हिटलर का साथ देते हुए इटली का वो कौन सा तानाशाह था, जिसने सेकेंड वर्ल्ड वॉर में हिस्सा लिया था?
जवाब 3 – दरअसल, इटली के उस तानाशाह का नाम बेनिटो मुसोलिनी (Benito Mussolini) था.
सवाल 4 – बताएं आखिर दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी थी?
जवाब 4 – बता दें कि साल 1911 को दिल्ली भारत की राजधानी बनी थी.
सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर किस प्लैनेट को “गैलेक्सी लाइक प्लैनेट” (Galaxy Like Planet) के नाम से जाना जाता है?
जवाब 5 – दरअसल, Saturn ही वो प्लैनेट है, जिसे गैलेक्सी लाइक प्लैनेट कहा जाता है.
सवाल 6 – वो कौन सा नाम है, जो एक नदी, फूल, फिल्म और हीरोइन का भी नाम है?
जवाब 6 – दरअसल, वो नाम है मंदाकिनी, जो एक नदी, फूल, फिल्म और हीरोइन का भी नाम है.
सवाल 7 – बताईये ऐसी कौन सी चीज है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 4 बार और दिन में 6 बार आती है?
जवाब 7 – साल में 12 महीने होते हैं (January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December), ऐसे में इन 12 महीनों में बस February में ही ‘F’ लेटर आता है.
इसी तरह महीने में 2 बार यानी 1 महीने में 4 हफ्ते होते हैं (First Week, Second Week, Third Week, Fourth Week), इन चारों हफ्तों में केवल First Week और Fourth Week में ही “F” लेटर आता है.
अब बात करें हफ्ते में 3 बार आने की, एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं (First Day, Second Day, Third Day, Fourth Day, Fifth Day, Sixth Day and Seventh Day). इन सातों दिनों में केवल First Day, Fourth Day और Fifth Day में ही ‘F’ लेटर आता है.
इसी तरह दिन में 6 बार, मतलब एक दिन में 24 घंटे होते हैं (One, Two, Three, Four, Five, six, Seven, Eight, Nine, Ten….. Fourteen, Fifteen…….. Twenty Four). ऐसे में यहां ‘F’ लेटर केवल 6 बार आता है।