interesting Quiz: कुत्ते के अलावा किस जीव को बम ढूंढना सिखाया जाता है? 100% लोग नहीं जानते है इसका जवाब

interesting Quiz: कुत्ते के अलावा किस जीव को बम ढूंढना सिखाया जाता है? 100% लोग नहीं जानते है इसका जवाब जॉब इंटरव्यू से रिलेटेड कई जीके के क्वेश्चन और क्वीज गेम्स सोशल मीडिया पर आए दिन तेजी से वायरल हो रहे हैं इन क्विज का जवाब देना किसी के भी बस की बात नहीं होती है लेकिन यह क्विज हमारे दिमाग की शक्ति को काफी तेजी से मजबूत करते हैं जिससे हम किसी भी मुश्किल से मुश्किल सवाल का आसानी से जवाब दे पाते हैं।

इससे हम अपने आईक्यू लेवल की जांच कर सकते हैं साथ ही इसे हम अपने कई सवालों के जवाब आसानी से ढूंढ सकते हैं यह क्विज काफी मजेदार होते हैं आज हम भी आपके लिए इस आर्टिकल के जरिए क्विज के कुछ मजेदार और शानदार प्रश्न लेकर आए हैं जिनके सवालों का जवाब देने में आपको काफी मजा आने वाला है।

interesting Quiz

सवाल 1 – पर्स में कौन सी चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए?
जवाब 1 – वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक, पर्स में पुराना कागज, चाबी, कटे-फटे नोट और उधार का धन नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं, और घर में तंगी आ सकती है.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत में कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब 2 – बता दें कि भारत में अब तक 3 बार नोटबंदी हो चुकी है.

interesting Quiz: कुत्ते के अलावा किस जीव को बम ढूंढना सिखाया जाता है? 100% लोग नहीं जानते है इसका जवाब

यह भी पढ़े Interesting Quiz: किस देश में आधी रात को भी सूरज चमकता है ? 100% लोग नहीं जानते है इसका जवाब

सवाल 3 – आखिर किस फूल को फूलों की रानी कहा जाता है?
जवाब 3 – दरअसल, चमेली के फूल को फूलों की रानी कहा जाता है.

सवाल 4 – बताएं आखिर वो कौन सा जीव है, जो 6 दिन तक अपनी सांस रोक कर रख सकता है?
जवाब 4 – बता दें कि बिच्छु वो जीव है, जो 6 दिन तक अपनी सांस रोक कर रख सकता है.

सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सा जीव है, जिसका खून हरे रंग का होता है.
जवाब 5 – आपकी जानकारी के लिए बता दें गिरगिट वो जीव है, जिसका खून हरे रंग को होता है.

सवाल 6 – बताएं आखिर दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका है?
जवाब 6 – दरअसल, वो जानवर है भेड़िया, जिसे आज कर किसी ने कैद करने व पालने की हिम्मत नहीं दिखाई, क्योंकि भेड़िया वो जानवर है जिसे कैद में रहने की आदत नहीं है और अगर आप उसे सालों तक भी कैद करके पालते हैं, तो वो सालों बाद भी मौका मिलते ही आपको मार देगा. इसलिए भेडिये को आज तक नहीं पाला गया है.

सवाल 7 – कुत्ते के अलावा किस जीव को बम ढूंढना सिखाया जाता है?

जवाब 7 -हम सभी इस बात को जानते हैं कि कुत्ते सूंघने में काफी ज्यादा माहिर होते हैं। साथ ही वह अपनी नाक से सूंघकर कई चीजों का पता लगा लेते हैं। इसलिए कई बार पुलिस रिसर्च करते समय भी कुत्तों की सहायता ली जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कुत्तों के अलावा मधुमक्खी और चूहे की भी सूंघने की क्षमता काफी तेज होती है। इसलिए कुत्तों के अलावा मधुमक्खी और चूहे को भी बम ढूंढना सिखाया जाता है।

यह भी पढ़े interesting Quiz: क्या आप जानते है घर से निकलते वक्त कौन-सा पैर पहले बाहर निकालना शुभ माना जाता है ? आईये हम बताते है इसका सही जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now