interesting Quiz: ऐसी कौन-सी जगह है जहाँ सिर्फ 27 लोग ही रहते है ? आईये हम बताते है इसका उत्तर…सोशल मीडिया पर यह सवाल हमारे जीवन से और कई जनरल नॉलेज की चीजों से जुड़े होते हैं जिनका जवाब देने में हमें बहुत ही उत्सुकता रहती है लेकिन हम इसका जवाब आसानी से नहीं दे पाए जिससे कई बार हमें कई परीक्षाओं में असफलता का सामना करना पड़ता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जनरल नॉलेज के सवालों का समूह प्रस्तुत कर रहे हैं जिन्हें जानकर आपको भी आएगा बड़ा मजा और आप भी कहीं कर सकेंगे कई प्रतियोगिताओं का सामना।
interesting Quiz
सवाल 1 – पाकिस्तान के लोग किस देश में नहीं जा सकते हैं?
जवाब 1 – पाकिस्तान के लोग इजराइल में नहीं जा सकते हैं.
सवाल 2 – सवाल बैंगनी टमाटर किस देश में पाए जाते हैं?
जवाब 2 – ब्रिटेन में विकसित किए गए इन बैंगनी टमाटरों का कनाडा में व्यापक स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें interesting Quiz: हिम्मत है तो बताईये टमाटर की खोज किस देश में हुयी थी ? 100 % लोग नहीं दे पाए जवाब
सवाल 3 – कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?
जवाब 3 – कबूतर, हंस, फ्लेमिंगो और बतख आदि ऐसे प्राणी हैं जिनमें क्रोप मिल्क पाया जाता है. ये सभी नर और मादा अर्थात् माता-पिता इसको अपने नवजात शिशुओं को पिलाते और पोषण प्रदान करते हैं.
सवाल 4 – गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है?
जवाब 4 – अमेरिका का राष्ट्रीय फूल गुलाब है.
सवाल 5 – किस फल को हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं?
जवाब 5 – आप अपनी फ्लाइट में एक नारियल नहीं ले जा सकते हैं. नारियल हाल ही में निषिद्ध वस्तुओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
सवाल 6 – दुनिया के किस देश में परमाणु हमला हुआ था?
जवाब 6 – जापान में परमाणु हमला हुआ था.
सवाल 7 – अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब 7 – अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.
सवाल 8 – ऐसी कौन-सी जगह है जहाँ सिर्फ 27 लोग ही रहते है ?
जवाब 8 – सीलैंड यहाँ सिर्फ 27 लोग रहते है।