interesting Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम लिखते तो सही है लेकिन पढ़ते गलत है? दम है तो दीजिये जवाबआपके दिमागी शक्ति को टेस्ट करने के लिए और आपकी पर्सनालिटी की जांच करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई क्विज प्रतियोगिताएं वायरल होती है, लेकिन यह क्विज प्रतियोगिता आपकी जनरल नॉलेज को महत्व देती है जिससे आप भी जनरल नॉलेज के कई प्रश्नों से अपना सामना कर पाते हैं और इनका जवाब देने में आपको काफी आनंद भी आता है।
आज हम भी आपके लिए इस आर्टिकल के जरिए एक बहुत ही शानदार क्विज प्रतियोगिता लेकर आए हैं, जिससे आप ही आसानी से अपने दिमाग की शक्ति को 10 गुना तेज कर सकते हैं और कहीं मुश्किल से मुश्किल सवालों का हाल आसानी से दे सकते हैं, जिससे आप लोगों के बीच में हंसी का पात्र भी बनने से बच सकते हैं और अपने आप को एक बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में व्यक्त कर सकते हैं।
interesting Quiz
सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत के नेपोलियन के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब 1 – बता दें कि समुद्रगुप्त को भारत के नेपोलियन के रूप में जाना जाता है.
सवाल 2 – बताएं आखिर कंप्यूटर और मोबाइल में पाए जाने वाले VIRUS की फुल फॉर्म क्या होती है?
जवाब 2 – दरअसल, कंप्यूटर और मोबाइल में पाए जाने वाले VIRUS की फुल फॉर्म होती है – Vital Information Resource Under Seize.

यह भी पढ़ें intresting Quiz: एक महिला 2022 में पैदा हुई थी लेकिन उसकी उम्र 20 साल है बताईये कैसे ?
सवाल 3 – “मारो फिरंगी को”, यह नारा किसने दिया था?
जवाब 3 – “मारो फिरंगी को”, यह नारा 1857 में क्रांति करने वाले मंगल पांडे ने दिया था.
सवाल 4 – “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” का नारा किसके द्वारा दिया गया था?
जवाब 4 – बता दें कि “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” का नारा अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिया गया था.
सवाल 5 – सती प्रथा का अंत करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
जवाब 5 – सती प्रथा का अंत करने का श्रेय राजा राम मोहन राय को दिया जाता है.
सवाल 6 – बताएं अगर मां का नाम Mrs 42 है, बेटी का नाम 22, बेटे का नाम 14, तो बताओ पिता का क्या नाम होगा?
जवाब 6 – दरअसल, पिता का नाम Mr 42 होगा.
सवाल 7 – ऐसा कौन-सा शब्द है जिसे हम लिखते तो है, लेकिन पढ़ नहीं सकते ?
जवाब 7 – दोस्तों नहीं वो शब्द है, जिसे हम लिख सकते हैं, लेकिन पढ़ नहीं सकते, शब्द नहीं। इसे आप लिख सकते है, और पढ़ेंगे, नहीं ।