interesting Quiz: ऐसा कौन-सा पेड़ है जो इंसान को पकड़ लेता है? 99% लोग इसका जवाब देने में हो चुके है फेल… सोशल मीडिया पर कई अतरंगी और रोमांचक प्रश्न वायरस होते रहते हैं जिन्हें पढ़कर आपको भी बहुत ज्यादा हैरानी होने वाली है। इन प्रश्नों से हमारे दिमाग का पैटर्न कई बार विचलित हो जाता है और कई बार हम इन प्रश्नों के सही उत्तर को आसानी से नहीं सोच पाए।
जिस कारण हमें बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उनके सही उत्तर जानने के लिए कई बार हम बहुत सारा समय बर्बाद कर देते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही दिलचस्प और रोमांचक प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं, जिनको पढ़ने के बाद आपका भी आईक्यू लेवल बहुत स्ट्रांग हो जाएगा और आप भी कई परीक्षाओं को आसानी से चुटकियों में हल कर सकेंगे।
interesting Quiz
सवाल 1 – बताएं आखिर हम्पी (Hampi) किस राज्य में स्थित हैं?
जवाब 1 – बता दें कि हम्पी कर्नाटक राज्य में स्थित है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर गदर पार्टी का हेडक्वार्टर किस शहर में है?
जवाब 2 – दरअसल, गदर पार्टी का हेडक्वार्टर सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में है.
सवाल 3 – बताएं दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर कौन सा है?
जवाब 3 – बता दें कि, दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर टोक्यो (Tokyo) है.
सवाल 4 – किस देश का बॉर्डर दुनिया में सबसे लंबा है?
जवाब 4 – दरअसल, कनाडा (Cananda) वो देश है, जिसका बॉर्डर दुनिया में सबसे लंबा है.
सवाल 5 – बताएं आखिर मेलबर्न क्रिकेट क्लब (Melbourne Cricket Club) किस देश में स्थित है?
जवाब 5 – बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित है.
सवाल 6 – बताएं किसे जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मर जाने पर निकाल लिया जाता है?
जवाब 6 – दरअसल, पौधा वो चीज है, जिसे जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मर जाने पर निकाल लिया जाता है.
सवाल 7 – ऐसा कौन-सा पेड़ है जो इंसान को पकड़ लेता है?
दोस्तों इस पेड़ का नाम है सुसाइड ट्री यानी की सरबेरा ओडोलम नाम का पेड़ यह एकमात्र ऐसा पेड़ है जो इंसान को पकड़ लेता है।