interesting Quiz: ऐसा कौन-सा पक्षी है जो रंग बदल सकता है, क्या आप जानते है इस पक्षी का नाम? आईये हम बताते है आजकल प्रतियोगिता के इस दौर में सोशल मीडिया पर कई ऐसे सवाल वायरस होते रहते हैं जिनके जवाब देने में हम लोग कई बार फेल हो जाते हैं सोशल मीडिया पर यह सवाल हमारे जीवन से और कई जनरल नॉलेज की चीजों से जुड़े होते हैं जिनका जवाब देने में हमें बहुत ही उत्सुकता रहती है।
हम इसका जवाब आसानी से नहीं दे पाए जिससे कई बार हमें कई परीक्षाओं में असफलता का सामना करना पड़ता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जनरल नॉलेज के सवालों का समूह प्रस्तुत कर रहे हैं जिन्हें जानकर आपको भी आएगा बड़ा मजा और आप भी कहीं कर सकेंगे कई प्रतियोगिताओं का सामना।
interesting Quiz
सवाल 1 – क्या आप जानते हैं कि आखिर किस देश ने फीफा वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा बार जीता हुआ है?
जवाब 1 – दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश ब्राजील (Brazil) है.
सवाल 2 – बताएं आखिर FIFA की स्थापना कब की गई थी?
जवाब 2 – बता दें कि साल 1904 में FIFA की स्थापना की गई थी.

सवाल 3 – संसद की संयुक्त बैठक बुलाने की शक्ति किसके पास है?
जवाब 3 – दरअसल, संसद की संयुक्त बैठक बुलाने की शक्ति केवल भारत के राष्ट्रपति के पास है.
सवाल 4 – दुनिया के किस देश में चांदी (Silver) का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है?
जवाब 4 – दरअसल, वो देश है मैक्सिको (Mexico), जो दुनिया में सबसे ज्यादा चांदी का उत्पादन करता है.
सवाल 5 – बताएं आखिर फ्लावर वैली (Flower Valley) भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब 5 – बता दें कि फ्लावर वैली भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है.
सवाल 6 – बताएं आखिर वो कौन सी स्पेलिंग है, जो डिक्शनरी में भी Incorrect लिखी हुई है?
जवाब 6 – दरअसल, वो स्पेलिंग Incorrect की ही है, जो Incorrect लिखी हुई है.
सवाल 7 – ऐसा कौन-सा पक्षी है जो रंग बदल सकता है, क्या आप जानते है इस पक्षी का नाम?
जवाब 7 – दरअसल, सुरकाव पक्षी ही वो पक्षी है, जो अपना रंग बदल सकता है।
यह भी पढ़ें interesting Quiz: एक लड़के का जन्म May में हुआ है, पर उसका जन्मदिन जून में आता है, बताओ कैसे?