interesting Quiz: ऐसा कौन-सा फूल है जो 36 साल में केवल एक बार खिलता है ? कोई नहीं जानता इस फूल का नाम… आजकल जीके के कई सवाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं क्योंकि आजकल सरकारी नौकरी का क्रेज ज्यादातर बढ़ता ही जा रहा है सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं होता।
इसमें कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कि आपकी बस के बाहर होते हैं लेकिन आपको सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है लेकिन कुछ ऐसे प्रश्नों का जवाब भी जानना आवश्यक है जिनको कई लोग सुलझा नहीं पाए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जिनसे आपका सामान्य ज्ञान और भी ज्यादा बढ़ जाएगा तो आईए जानते हैं इन सवालों के सही जवाब।
interesting Quiz
सवाल 1 – बताएं आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे हम देख सकते हैं पर छू नहीं सकते?
जवाब 1 – दरअसल, हम सपने देख सकते हैं, पर उसे छू नहीं सकते हैं.
सवाल 2 – पांच अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, बताओ वह क्या है?
जवाब 2 – इस पहेली का सही जवाब है ‘मलयालम’ शब्द.
यह भी पढ़ें interesting Quiz: हिम्मत है तो बताईये टमाटर की खोज किस देश में हुयी थी ? 100 % लोग नहीं दे पाए जवाब
सवाल 3 – बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है?
जवाब 3 – दरअसल, कोयल ही वो पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है.
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब 4 – बता दें कि वो शब्द है ‘गुलाब जामुन’, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं.
सवाल 5 – बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब 5 – दरअसल, प्लेट और चम्मच वो चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं.
सवाल 6 – आखिर वो कौन सी चीज है, जो एक जगह से दूसरी जगह जाती है, पर अपनी जगह से हिलती भी नहीं?
जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है सड़क (Road), जो एक जगह से दूसरी जगह जाती है, पर अपनी जगह से हिलती भी नहीं है.
सवाल 7 – ऐसा कौन-सा फूल है जो 36 साल में केवल एक बार खिलता है ?
जवाब 7 – नागपुष्प एकमात्र ऐसा फूल है जो 36 साल में एक बार खिलता है।
यह भी पढ़ें interesting Quiz: ऐसी कौन-सी जगह है जहाँ सिर्फ 27 लोग ही रहते है ? आईये हम बताते है इसका उत्तर…