interesting Quiz: आखिर दुनिया के सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है? 99% नहीं दे पाए इसका जवाब

interesting Quiz: आखिर दुनिया के सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है? 99% नहीं दे पाए इसका जवाब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई क्विज प्रतियोगिता में वायरल होती है। इनको इस प्रतियोगिताओं को कुछ इस तरह के पैटर्न में डिजाइन किया जाता है जिसे हमारा घूम जाता है। ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में हम असमर्थ हो जाते हैं और लोगों के बीच हंसी का पात्र बन जाते हैं।

लेकिन यदि जब हम इन जनरल नॉलेज के रोमांचक सवालों का जवाब दे देते हैं तो इससे हमें काफी ज्यादा फायदा होता है जिससे हमारा मानसिक विकास हो जाता है और हम कहीं जनरल नॉलेज के जवाब आसानी से दे पाते हैं तो चलिए आज की प्रतियोगिता के जरिए आपके दिमागी शक्ति का पता लगते हैं।

सवाल 1 – बताएं आखिर भारत की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 1 – बता दें कि भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी (Syrup Filled Ring) है.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आलू कहां उगाए जाते हैं?
जवाब 2 – दरअसल, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आलू रूस (Russia) में उगाए जाते हैं.

interesting Quiz

यह भी पढ़ें interesting Quiz: वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम में 3 पैरों पर चलती है? 99% नहीं दे पाए उत्तर

सवाल 3 – मनुष्य की एक आंख का वजन कितना होता है?
जवाब 3 – बता दें मनुष्य की एक आंख का वजन 8 ग्राम होता है.

सवाल 4 – बताएं आखिर भारत में सबसे बड़ा बस स्टैंड किस शहर में स्थित है?
जवाब 4 – दरअसल, भात में सबसे बड़ा बस स्टैंड चेन्नई में स्थित है.

सवाल 5 – भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा सोयाबीन का उत्पादन किया जाता है?
जवाब 5 – बता दें कि भारत के मध्य प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा सोयाबीन का उत्पादन किया जाता है.

सवाल 6 – बताएं भारतीय संविधान के किस संशोधन को ‘Mini Constitution’ कहते है?
जवाब 6 – दरअसल, भारतीय संविधान के 42वें संशोधन को मिनि कॉन्सटीट्यूशन कहा जाता है.

सवाल 7 – आखिर दुनिया के सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है?

जवाब 7 – दरअसल, दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा देश साउथ कोरिया (South Korea) है, जहां की 69 फीसदी जनता Well Educated है।

यह भी पढ़ें interesting Quiz: Oyo का फुलफॉर्म क्या है ? 1000% लोग नहीं दे पाएं है इसका सही जवाब..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now