interesting Quiz: एक आदमी का जन्म 2020 में हुआ पर उसकी उम्र 20 साल है बताईये कैसे? आज के समय जीके के कई सवाल प्रश्न मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं क्योंकि आजकल सरकारी नौकरी का क्रेज ज्यादातर बढ़ता ही जा रहा है सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं होता इसमें कई ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि आपकी बस के बाहर होते हैं लेकिन आपको सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है लेकिन कुछ ऐसे प्रश्नों का जवाब भी जानना आवश्यक है जिनको कई लोग सुलझा नहीं पाए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जिनसे आपका सामान्य ज्ञान और भी ज्यादा बढ़ जाएगा तो आईए जानते हैं इन प्रश्नों के सही जवाब।
interesting Quiz
सवाल 1 – वो कौन-सी चीज है, जिसको जितना साफ करो, वो उतनी ही काली हो जाती है?
जवाब 1 – बैकबोर्ड ही वो चीज है, जिसे जिसे जितना साफ करो, वो उतना ही काला हो जाता है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि ताजमहल भारत की किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब 2 – दरअसल, ताजमहल यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है.
सवाल 3 – दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 – दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.
सवाल 4 – बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 – दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
सवाल 5 – हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 – हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.
सवाल 6 – आखिर वो कौन सी चीज है, जो पति रोज और पत्नी साल में एक बार पहनती है?
जवाब 6 – दरअसल, जनेऊ वो चीज है, जिसे पति रोज और पत्नी साल में केवल एक बार पहनती है.
सवाल 7 – जिराफ को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब7 – जिराफ को हिंदी की सामान्य बोलचाल में जिराफ ही कहा जाता है. हालांकि हिंदी में इसका शुद्ध नाम महाग्रीव या चित्रोष्ट है.
सवाल 8 – किस देश की राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है?
जवाब 8 – थाईलैंड दुनिया का वो एकमात्र देश है, जिसकी राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है.
सवाल 9 – क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा फल है, जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब 9 – बता दें कि वो फल पपीता है, जिसमें सभी तरह के विटामिन पाए जाते हैं.
सवाल 10 – एक आदमी का जन्म 2020 में हुआ पर उसकी उम्र 20 साल है बताईये कैसे?
जवाब 10 – दोस्तों यदि आप थोड़ा दिमाग लगाकर सोचे तो आदमी की उम्र 20 साल ऐसे है क्योंकि वह 2000 में पैदा हुआ है, और जहाँ वो आदमी पैदा हुआ है उसका कमरा नंबर 2020 था।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: सास-बहु की गजब की बातें सुन आपका भी चकरा जायेगा दिमाग, रोक नहीं पाएंगे हंसी