Interesting Quiz: ऐसी कौन-सी नदी है जिसमे हीरे पाए जाते है? क्या आपको पता है इसका जवाब परीक्षाओं में कई ऐसे अजीब सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब बहुत ही आसान होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम दिमागी उलझन में फसकर इस तरह का जवाब नहीं दे पाते हैं। इंटरव्यू में भी कई ऐसे सवाल हमेशा ही पूछे जाते हैं जो हमारे दिमाग को भटकाते हैं और हम इनकी उलझन में फस जाते हैं। जिससे हमारा दिमाग भी विचलित हो जाता है आइये जानते हैं इसी से सम्बन्धित और भी कई सवालों के जवाब।
Quiz IQ Test
सवाल 1 – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब 1 – दांत
सवाल 2 – यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब 2 – पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।
सवाल 3 – दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?
जवाब 3 – बांस को
सवाल 4 – भारत में ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है ?
जवाब 4 – नवापुर जो इन दोनों की बॉर्डर पर स्थित है।
सवाल 5 – वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?
जवाब 5 – लालच
सवाल 6 – ऐसी कौन-सी नदी है जिसमे हीरे पाए जाते है?
जवाब 6 – बाघिन
यह भी पढ़ें intresting Quiz: भारत का सबसे छोटा गांव कौन-सा है, क्या आपके पास है सही उत्तर?