interesting Quiz : वह कौन है जिसके पास सुबह सिर गयाब हो जाता है और रात होते ही सिर आ जाता है ? दम है तो दो जवाब…

interesting Quiz: वह कौन है जिसके पास सुबह सिर गयाब हो जाता है और रात होते ही सिर आ जाता है ? दम है तो दो जवाब… इंटरनेट पर कई क्विज प्रतियोगिता के प्रश्न कुछ इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं जिनसे हम इनका जवाब देने में असमर्थ हो जाते हैं और लोगों के बीच हंसी का पात्र बन जाते हैं। ऐसा जनरल नॉलेज भी खोने के वजह से होता है।

यदि हमारा जनरल नॉलेज स्ट्रांग है तो हम किसी भी मुश्किल से मुश्किल सवाल का आसानी से जवाब दे सकते हैं। आज हम भी इसको इस प्रतियोगिता के जरिए कुछ खास प्रश्न लेकर आए हैं, जिनमें आपको काफी आनंद आने वाला है और आप इन प्रश्नों का जवाब देकर किसी भी मुश्किल से मुश्किल पहेली या परीक्षा को आसानी से पार कर सकते हैं।

interesting Quiz

सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हमारे खून का रंग लाल क्यों होता है?
जवाब 1 – बता दें कि हमारे खून का रंग लाल ‘हीमोग्लोबिन’ (Haemoglobin) के कारण होता है.

सवाल 2 – बताएं आखिर किस जीव का रंग नीले रंग का होता है?
जवाब 2 – दरअसल, ऑक्टोपस (Octopus) वो जीव है, जिसके खून का रंग नीला होता है. ऐसा इसलिए होते है क्योंकि, उसके खून में आयरन नहीं, बल्कि कॉपर पाया जाता है.

interesting Quiz

यह भी पढ़ें intresting Quiz: औरत अपने पति को सब देती है लेकिन ऐसी क्या चीज है जो वह अपने पति को कभी नहीं देती बताओ क्या?

सवाल 3 – बताएं पृथ्वीराज चौहान ने किस शहर को अपनी राजधानी बनाया था?
जवाब 3 – पृथ्वीराज चौहान ने अजमेर को अपनी राजधानी बनाया था.

सवाल 4 – आखिर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा संख्या में रेलवे ट्रैक मौजूद हैं?
जवाब 4 – दरअसल, भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा संख्या में रेलवे ट्रैक मौजूद हैं.

सवाल 5 – बताएं आखिर शालीमार बाग (Shalimar Bagh) भारत के किस शहर में स्थित है?
जवाब 5 – बता दें कि शालीमार बाग भारत के श्रीनगर शहर में स्थित है.

सवाल 6 – बताएं आखिर दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितनी देर चला था?
जवाब 6 – दरअसल, दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिशर्स और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था, जो करीब 38 मिनट ही चला था.

सवाल 7 – वह कौन है जिसके पास सुबह सिर गयाब हो जाता है और रात होते ही सिर आ जाता है ?

जवाब 7 – तकिया (Pillow) ही वो चीज है, जिसके पास से सुबह सिर गायब हो जाता है, पर रात होते ही आ जाता है।

यह भी पढ़ें intresting Quiz: एक महिला 2022 में पैदा हुई थी लेकिन उसकी उम्र 20 साल है बताईये कैसे ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now