interesting Quiz: लड़की से उसका नाम पूछा, तो उसने कहा पिता से पहले और मां के बाद जो आता है, वह मेरा नाम है?

interesting Quiz: लड़की से उसका नाम पूछा, तो उसने कहा पिता से पहले और मां के बाद जो आता है, वह मेरा नाम है? सोशल मीडिया पर आए दिन अतरंगी क्वेश्चन वायरस होते रहते हैं। इन क्विज का आंसर देने में कई लोग असफल हो जाते हैं। कई बार यह क्विज आपको कई बड़ी सरकारी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब ना पता होने के कारण आप इस तरह के परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं।

लेकिन जब भी आप इन क्विज प्रश्नों को इंटरनेट पर खोजते हैं तो उनके आंसर बहुत ही सरल होते हैं। जिस कारण आपको बहुत ज्यादा पछतावा होता है लिए आज भी हम आपके लिए क्विज गेम का कुछ ऐसा ही आरंग रूप लेकर आए हैं जिसको पढ़ने के बाद आप भी कई सारी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं।

interesting Quiz

सवाल 1 – कौन से फल में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है?
जवाब 1 – तरबूज में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है.

सवाल 2 – सबसे ज्यादा प्रोटीन किसके दूध में पाया जाता है?
जवाब 2 – सबसे ज्यादा प्रोटीन गाय के दूध में पाया जाता है.

सवाल 3 – फ्रिज का पानी पीने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 3 – फ्रिज का पानी पीने से कब्ज हो सकती है.

interesting Quiz: लड़की से उसका नाम पूछा, तो उसने कहा पिता से पहले और मां के बाद जो आता है, वह मेरा नाम है?

यह भी पढ़ें interesting Quiz: बताईये ऐसी कौन सी चीज है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 4 बार और दिन में 6 बार आती है?

सवाल 4 – भारत के किस राज्य में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
जवाब 4 – जम्मू कश्मीर में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

सवाल 5 – अंगूर की खेती के लिए कौन सा नगर प्रसिद्ध है?
जवाब 5 – अंगूर की खेती के लिए नासिक प्रसिद्ध है.

सवाल 6 – आलू की खोज कहां हुई थी?
जवाब 6 – आलू का जन्म दक्षिण अमेरिका की एंडीज पर्वत श्रृंखला में स्थित टिटिकाका झील के पास हुआ था. वो समुद्र से करीब 3,800 मीटर उंचाई पर स्थित है.

सवाल 7 – सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?
जवाब 7 – सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.

सवाल 8 – रोजाना सेब खाने के शरीर का कौन सा अंग फिट रहता है?
जवाब 8 – रोजाना सेब खाने के लीवर फिट रहता है.

सवाल 9 – सबसे ज्यादा विटामिन किस फल में पाया जाता है?
जवाब 9 – सबसे ज्यादा विटामिन पपीता में पाया जाता है.

सवाल 10 – लड़की से उसका नाम पूछा, तो उसने कहा पिता से पहले और मां के बाद जो आता है, वह मेरा नाम है?

जवाब 10 – लड़की का नाम ‘श्रीदेवी’ है, क्योंकि पिता से पहले ‘श्री’ लगाया जाता है और माता के नाम के बाद अक्सर ‘देवी’ लगाया जाता है और इससे मिलकर बनता हैं श्रीदेवी.

यह भी पढ़ें Viral Video: कलारी से बीयर की बोतल खरीदते रंगे हाथों पकड़ाया लड़का, पापा ने करी जूते-चप्पलो से जमकर कुटाई, वीडियो देख आप भी नहीं कर पाएंगे हँसी को काबू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now