interesting Quiz: वो कौन-सी चीज है, जिसको जितना साफ करो, वो उतनी ही काली हो जाती है?

interesting Quiz: वो कौन-सी चीज है, जिसको जितना साफ करो, वो उतनी ही काली हो जाती है? आपकी पर्सनालिटी और आपके आईक्यू लेवल की जांच करने के लिए सोशल मीडिया पर कहीं क्विज प्रतियोगिता वायरस होते हैं जिनमें कुछ ऐसे प्रश्न आपसे डिजाइन करके पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना आपके बस में नहीं होता है। इन प्रश्नों का जवाब देने वाले व्यक्ति काफी बुद्धिमान होते हैं। लेकिन जब आप इनका जवाब नहीं दे पाते हैं तो आप लोगों में हंसी का पात्र बन जाते हैं। लेकिन आज हम इसको उसे प्रतियोगिता के जरिए ऐसे सवाल लेकर आए हैं जिनका जवाब देने मैं आपको काफी आनंद आएगा और साथ ही है। आपकी दिमागी शक्ति का भी विकास करेंगे।

interesting Quiz

सवाल 1 – बताएं आखिर किस ग्रह को “Evening Star” भी कहा जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, शुक्र ग्रह (Venus) को Evening Star के नाम से भी जाना जाता है.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर पूरे ब्रह्मांड (Universe) की उतपत्ति किससे हुई है?
जवाब 2 – बता दें कि सुपरनोवा (Supernova) के जरिए ही पूरे ब्रह्मांड की उतपत्ति हुई है.

interesting Quiz: वो कौन-सी चीज है, जिसको जितना साफ करो, वो उतनी ही काली हो जाती है?

यह भी पढ़ें interesting Quiz: बताइये lipstick लगाने से कौन-सी बिमारी होती है ? 99% लोग नहीं जानते इस बिमारी का नाम

सवाल 3 – बताएं पौधे अपना खाना किस हिस्से पर बनाते हैं?
जवाब 3 – दरअसल, पौधे अपना खाना पत्तियों पर बनाते हैं.

सवाल 4 – टैप रूट (Tap Root) पौधों को किन चीजों से बचाते हैं?
जवाब 4 – बता दें कि टैप रूट पौधों में कीड़े ना लगने से बचाते हैं.

सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सूर्य में सबसे ज्यादा कौन सी गैस पाई जाती है?
जवाब 5 – दरअसल, सूर्य में सबसे ज्यादा हाइड्रोजन (Hydrogen) गैस पाई जाती है.

सवाल 6 – बताएं आखिर भारत के किस शहर को ‘Banana City’ के नाम से जाना जाता है?
जवाब 6 – दरअसल, महाराष्ट्र के “जलगांव” शहर को Banana City के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां प्रति हेक्टेयर 70 टन केलों की खेती की जाती है.

सवाल 7- वो कौन-सी चीज है, जिसको जितना साफ करो, वो उतनी ही काली हो जाती है?

जवाब 7 – बैकबोर्ड ही वो चीज है, जिसे जिसे जितना साफ करो, वो उतना ही काला हो जाता है।

यह भी पढ़ें Viral Video: बिना गैस के लड़की ने तवा गर्म करके पापड़ तलने का लगाया माइंड ब्लोइंग आईडिया, जुगाड़ देख नहीं रुकने वाली है आपकी भी हंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now