Interesting Quiz: किस जानवर के खून से तैयार होती है Lipstick, क्या आप जानते है इसका जवाब?

Interesting Quiz: किस जानवर के खून से तैयार होती है Lipstick, क्या आप जानते है इसका जवाब? आज के समय सोशल मीडिया पर क्विज के कई सवाल वायरल हो रहे हैं जिनका क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लोग इन सवालों का जवाब देकर अपने दिमाग की शक्ति को काफी तेजी से मजबूत कर रहे हैं यह सवाल काफी मुश्किल सवाल होता है कई लोगों का बस में इनका जवाब देना नहीं होता है वहीं कुछ लोग इसका जवाब आसानी से देते थे कहीं जॉब इंटरव्यूज में भी ऐसे मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में हमारा आत्मविश्वास कई बार तमा पास आता है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खास प्रश्न लेकर आए हैं जिनका जवाब देकर आप भी अपने दिमाग की शक्ति को हद तक मजबूत कर लेंगे।

आखिर Lipstick में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?

हर महिला के श्रृंगार में लिपस्टिक का बहुत महत्व लिपस्टिक लगाना हर महीना का शौक होता है लेकिन क्या आप जानते हैं लिपस्टिक में लाल रंग या गुलाबी रंग लाने के लिए किस जानवर का खून मिलाया जाता है, दरसल Lipstick को लाल रंग के कीड़ों की स्किन को सुखकार बनाया जाता है रेड कलर के शेड वाली लिपस्टिक को कारमाइन भी कहा जाता है ये कीड़े अमेरिका में पाए जाते हैं इन कीड़ों से वाटर कलर और कई तरह के अनेक कलर भी बनाये जाते है लेकिन अब इससे लिपस्टिक और आईशैडो बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी लिपस्टिक पर कारमाइन लिखा है तो समझ जाइये कि ये उन्हीं लाल रंग के कीड़ो से बनायीं गयी है।

Interesting Quiz: किस जानवर के खून से तैयार होती है Lipstick, क्या आप जानते है इसका जवाब?

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: मैगी (Maggie) खाने से कौन-सी जानलेवा बिमारी होती है? आईये हम बताते है इसका जवाब

इन सवालों का दीजिये जवाब?

1. हाल ही में SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चीफ कौन बनें हैं?
जवाब : राजय कुमार सिन्हा

2. हाल ही में टाटा समूह कहाँ EV बैटरी सेल गीगा फैक्टरी स्थापित करेगा?
जवाब : UK

3. कौन सा देश खाद्य सुरक्षा नियामकों के वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
जवाब : भारत

4. किस देश ने भारत को 105 प्राचीन कलाकृतियां सौंपी है?
जवाब : अमेरिका देश ने

5. ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब : तितली 

6. वह कौन सा जीव 3 वर्षों तक सोता है?
जवाब : सांप

7. किस जानवर के खून से तैयार होती है Lipstick?
जवाब : कारमाइन

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: इमली खाने से कौन-सी बिमारी ठीक होती है, क्या आपको पता है इसका जवाब?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now