interesting Gk Quiz: तुलसी के पौधे को किस दिन पानी नहीं चढ़ाना चाहिए? 99% लोग नहीं जानते ये बात

interesting Gk Quiz: तुलसी के पौधे को किस दिन पानी नहीं चढ़ाना चाहिए? 99% लोग नहीं जानते ये बात, आईये इस आर्टिकल के जरिये कई रोचक सालों के जवाब जानते है।

interesting Gk Quiz

हमारे दिमाग के विकास के लिए सोशल मीडिया पर कहीं क्विज प्रतियोगिता वायरल की जाती है। जिनमें कुछ ऐसे रोमांचक प्रश्न हमसे पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना हमारे बस में नहीं होता है। इनका जवाब देने में कई बार हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है और हम लोगों के बीच में हंसी का पात्र बन जाते हैं। ऐसा तब होता है जब आपका जनरल नॉलेज वीक होता है। लेकिन आज हम इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आपके लिए कुछ ऐसी रोचक सवाल लेकर आए हैं जो आपके जनरल नॉलेज को स्ट्रांग करेंगे। साथ ही यह आपकी मानसिक विकास को भी बढ़ाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज की खास क्विज प्रतियोगिता।

सवाल 1 – किस जगह नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां?
जवाब 1 – दरअसल, ब्राजील के नोइवा में एक गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा हुआ है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं. इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है. यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं।

सवाल 2 – बताएं आखिर एक गिलहरी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 2 – बता दें कि एक गिलहरी की उम्र करीब 9 साल की होती है.

interesting Gk Quiz: तुलसी के पौधे को किस दिन पानी नहीं चढ़ाना चाहिए? 99% लोग नहीं जानते ये बात

यह भी पढ़ें interesting Gk Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है? दम है तो दीजिये इसका जवाब

सवाल 3 – क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 – दरअसल, दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

सवाल 4 – बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 – दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सके।

सवाल 6 – तुलसी के पौधे को किस दिन पानी नहीं चढ़ाना चाहिए?

जवाब 6 – शास्त्रों के अनुसार रविवार, एकादशी और ग्रहण काल के दौरान तुलसी के पौधे में जल देने से पाप लगता है. इसके अलावा घर की सुख-समृद्धि में कमी आती है।

यह भी पढ़ें interesting Gk Quiz: किस फल को फ्रिज में रखने से वह जहर बन जाता है, क्या आप बता सकते है इसका?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now