interesting Gk Quiz: बिच्छू पैदा होते ही अपनी माँ को क्यों खा जाता है? दम है तो दीजिये इसका जवाब,आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है कई रोमांचक सवालों के जावब।
interesting Gk Quiz
दोस्तों आपकी पर्सनालिटी की जांच करने के लिए सोशल मीडिया पर कई क्विज प्रतियोगिता को वायरल किया जाता है जिससे आपके दिमागी शक्ति का पता लगता है। इस क्विज प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर आपकी पर्सनालिटी आकर्षित बनती है। साथ ही आपके आईक्यू लेवल भी स्ट्रांग होता है। लेकिन यदि आप इन प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाते हैं तो आप लोगों के बीच में हंसी का पात्र बन जाते हैं जिससे आपका भी आत्मविश्वास आपको देते हैं, लेकिन आज हम आपको और आपकी पर्सनालिटी को बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में व्यक्त करने के लिए एक क्विज प्रतियोगिता लेकर आए हैं, जिसमें आपको काफी आनंद आने वाला है। साथ ही यह क्विज प्रतियोगिता में पूछे गए सवाल आपके दिमागी शक्ति का विकास करेंगे जिससे आप किसी भी मुश्किल से मुश्किल सवाल का चुटकियों में आसानी से जवाब दे पाएंगे।
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: समोसे को इंग्लिश में क्या कहते है? 99% लोग नहीं जानते समोसे का अंग्रेजी नाम
सवाल – ऐसा कौन सा पक्षी है जो मांस नहीं खाता है?
जवाब – मोर एक ऐसा पक्षी है जो कभी भी मांस नही खाता.
सवाल – भारत का सबसे बीच का गांव कौन सा है?
जवाब – भौगोलिक दृष्टि से कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील का करौंदी गांव का अपना महत्व है. करीब 200 की आबादी वाले गांव को भारत का भौगोलिक केंद्र बिंदु माना जाता है.
सवाल – दुनिया का सबसे अमीर बैंक कौन सा है?
जवाब – जेपी मॉर्गन चेज दुनिया की सबसे बड़ी बैंक है जिसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क अमेरिका में स्थित है. फोर्ब्स के अनुसार इस बैंक का कुल मार्केट कैप 432 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ अमेरिका का नाम है. अमेरिका के इस बैंक की कुल नेट वर्थ 231.52 बिलियन डॉलर आंकी गई है.
सवाल – दिल को स्वस्थ रखने के लिए कौन सा फल खाएं?
जवाब – सेब में ऐसे फाइबर पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में घुलकर कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने का काम करते हैं.
सवाल – पांच अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान क्या है?
जवाब – मलयालम पांच अक्षर का शब्द है जो आगे से पढ़ा जाए या पीछे से, पढ़ने में एक समान है.
सवाल – ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब – रेफ्लीसिया मुख्यतः मलेशिया एंव इंडोनेशिया में पाया जाने वाला, एक आश्चर्यजनक परजीवी पौधा है, जिसका फूल लगभग 1 मीटर व्यास का होता और इसका वजन 10 किलोग्राम तक हो सकता है.
सवाल – भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब – गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.
सवाल – ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब – फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.
सवाल – ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब – फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.
सवाल – संसार का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब – दुनिया का सबसे छोटा फूलों वाला पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा है.
सवाल- बिच्छू पैदा होते ही अपनी माँ को क्यों खा जाता है?
जवाब- मादा बिच्छू अन्य जीव-जंतुओं की तरह अपने बच्चों का पालन नहीं कर पाती, इसलिए बिच्छू अपनी मां के पीठ पर चिपक कर ही उन्हें खा जाते हैं दरसल, उनकी मां का शरीर ही बिच्छुओं का भोजन होता है बिच्छू के बच्चे तब तक अपनी मां की पीठ से चिपके रहते हैं जब तक वह मर नहीं जाती।