India’s Safest Banks: नोट कर लीजिये RBI के द्वारा बताये गए ये 3 बैंको के नाम, कभी नहीं डूबने देगा ग्राहकों का पैसा, आज के समय में बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी के लिए खाता (Bank Account) जरुरी है। सरकार ने जनधन खाता योजना और अन्य कई योजनाएं चलाकर हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ दिया है। आज के समय में साइबर क्राइम से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी को बैंक से पैसे निकलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। RBI ने हाल ही में बताया है कि अगर आपके खाते इन बैंकों में है तो वो सु रक्षित है। RBI के अनुसार ये 3 बैंक आपके लिए सुरक्षित है-
जानिये कौन से है वो 3 बैंक ?
RBI द्वारा जारी की गई सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट में एक सरकारी (government) और 2 प्राइवेट बैंकों के नाम शामिल हैं। इसमें एक पब्लिक सेक्टर का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम है और प्राइवेट सेक्टर के 2 बैंक हैं। इनमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़े अभी करें LIC की इस शानदार पॉलिसी में निवेश, जमा करें सिर्फ 151 रुपये और पाए 31 लाख रुपये
जानिये 1 अप्रैल 2025 से कौन से बदलाव होंगे ?
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है लेकिन बाकी दोनों बैंक का लेवल बढ़ा है मतलब की और हाई बकेट में चले गए हैं। दरअसल, घरेलू सिस्टम के लिए इम्पोर्टेन्ट बैंकों को एडीशनल कॉमन इक्विटी टियर-1 (CET1) मेंटेन करना होता है। RBI के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को रिस्क-वेटेड एसेट्स के फीसदी के रूप में अतिरिक्त 0.80 फीसदी CET1 के रूप में रखना होगा. वहीं HDFC बैंक को अतिरिक्त 0.40 फीसदी और ICICI बैंक को अतिरिक्त 0.20 फीसदी मेंटेन करना होगा। ये लेवल 1 अप्रैल 2025 से मेंटेन करना है। अभी आज के समय में SBI के लिए यह 0.60 फीसदी और HDFC बैंक के लिए 0.20 फीसदी है।
यह भी पढ़े अटल पेंशन योजना: सरकार ने लांच की ये जबरदस्त योजना, रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी पेंशन