इंडिया टीम जीत जाती वर्ल्ड कप, अगर अहमदाबाद में ना होता यह खेल, जाने कौन है टीम इंडिया को हराने के पीछे। 19 नवंबर 2023, को हुए मैच में भारत की टीम के हारने के कई कारण सामने आ रहे है। आइये जाने क्या थी वजह।
इंडिया टीम जीत जाती वर्ल्ड कप ?
वर्ल्ड कप का मैच अहमदाबाद में होने को लेकर कई तरह की बाते सामने आ रही है। जिससे आस्ट्रेलिया की जीत आसान मानी जा रही है। आपको बता दे कि कई लोग इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन ना बनने का कारन अहमदाबाद की पिच मान रहे है। इसके आलावा टीम इंडिया के इतने मैच जीतने के बाद तो यह मैच जीतना कन्फर्म माना जा रहा था लेकिन इस हार का कारण नरेन्द्रमोदी स्टेडियम के आलावा और किसे माना गया है आइये जाने।
अगर अहमदाबाद में ना होता यह खेल
भारतीय क्रिकेट टीम की हार के कई कारन लोग जाहिर कर रहे है। जिसमें वर्ल्ड कप 2023 का मैच अगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ना आयोजित होता तो टीम इंडिया जीत सकती थी। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि ममता बनर्जी और संजय राउत जैसे नेताओं का कहना है। इतना ही नहीं इनका मानना है कि अगर मैच मुंबई में होता तो जीतने के चांस था। लेकिन यहाँ तो हारने के चांस अधिक थे। इस तरह हार का जिम्मेदार इस पिच को माना जा रहा है।
क्रिकेटर क्या कहते है
जिसमें पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर भी कहते है कि टीम इंडिया कई मैच जीतकर वहा पहुंची थी। मगर मुझे पिच देखकर अफ़सोस हो गया। उनका कहना था कि टीम इंडिया को बेहतरीन पिच तैयार करनी थी। जिससे तेज और बाउंस होने के साथ लाल मिट्टी से पिच तैयार करनी थी। इस तरह यह भी अपना विचार दे रहे थे।
जिसमें कुछ लोग कहते है कि आस्ट्रेलिया के जीतने का एक कारण यह है कि अहमदाबाद की पिच शाम को सपाट हो चुकी थी और ओस गिरने के बाद भारतीय टीम के हाथ से गेंद फिसल रही थी। लेकिन रोहित शर्मा ने पहले ही की कहाँ था जगह मायने नहीं रखता, जो जैसा खेलेगा तो जीतेगा।
यह भी पढ़े- फीकी पड़ी आस्ट्रेलिया की जीत, दोबारा वर्ल्ड कप का पोस्ट हुआ वायरल, जानिए क्या कहते है फैंस और टीम