बूझो तो जानें: किस चीज के सामने आते ही हर चीज दो हो जाती है ? यहाँ जानें इस पहेली का जवाब

बूझो तो जानें: किस चीज के सामने आते ही हर चीज दो हो जाती है ? यहाँ जानें इस पहेली का जवाब। आज हम आपके लिए कई मजेदार पहेलियाँ और रोचक प्रश्न लेकर आये है।

पहेलियाँ

आपने बचपन में बहुत पहेलियां बूझी होंगी। तब आज बचपन की यादों को ताजा करते हुए फिर कुछ पहेलियां हल करते हैं। जिससे आपके दिमाग की कसरत भी हो जाएगी। साथ ही यहां पर आप सामान्य ज्ञान के भी कुछ प्रश्न हल करेंगे। तब आइये देखते हैं क्या आप आज की पहेलियों को सुलझा पाएंगे हैं।

बूझो तो जानें: किस चीज के सामने आते ही हर चीज दो हो जाती है ? यहाँ जानें इस पहेली का जवाब

यह भी पढ़े- Top 10 Gk Questions: किस विटामिन की कमी से शरीर में थकान महसूस होने लगती है, क्या आप जानते है इसका जवाब?

सवाल-जवाब

नीचे लिखे प्रश्नों के जवाब आप अंत में देख पाएंगे।

  1. सवाल- पत्ते के अंदर है बंद, स्वादिष्ट जैसे कलाकंद, बाजार हो या मेला खाया जाता है सिर्फ अकेला, बताओ वह क्या है ?

2) सवाल- उस फूल का नाम बताइए जो कभी खिलता ही नहीं है ?

3) सवाल- एक पैर है काली धोती, जाड़े में वह हरदम सोती, गर्मी में है छाया देता, सावन में वह हरदम रोती रहती, बताइए वह क्या है ?

4) सवाल- वह कौन-सा चीज है जो इधर-उधर बात करवाता है, लेकिन वह चुगलखोर नहीं होता है ?

5) सवाल- हमेशा सामने होता है पर देख नहीं पाते ?

6) सवाल- वह कौन-सी चीज है जिसके आते ही लोग थूकने के लिए बोलते हैं ?

7) सवाल- किस चीज के सामने आते ही हर चीज दो हो जाती है ?

सभी सवालों के जवाब 1-केला, 2-अप्रैल फूल, 3-छाता 4- फोन, 5-भविष्य, 6-गुस्सा, 7- आइना।

यह भी पढ़े- Trending Gk Quiz in Hindi: माचिस की तीली किस पेड़ से बनायी जाती है? 99% लोग नहीं जानते है इसका उत्तर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now