गर्मी में पसीने की बदबू से होना पड़ता है लोगों के सामने शर्मिंदा, तो आजमायें ये कमाल की ट्रिक्स मिनटों में महकने लगेगा पूरा शरीर

गर्मी में पसीने की बदबू से होना पड़ता है लोगों के सामने शर्मिंदा, तो आजमायें ये कमाल की ट्रिक्स मिनटों में महकने लगेगा पूरा शरीर आइये आपको बताते हैं कुछ कमाल के आइडियाज जिनसे आपको कभी नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी।

गर्मी में पसीने की बदबू करती है शर्मिंदा

गर्मी के मौसम में हमें शरीर से संबंधित कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमें सबसे बड़ी समस्या होती है पसीने का आना। पसीने का आना गर्मी में स्वाभाविक होता है। जब भी हम गर्मी के मौसम में पंखे या कूलर के सामने से हटते हैं तो वैसे ही हमारे पूरे बदन में पसीना आ जाता है। कभी-कभी यह पसीना बहुत ही ज्यादा बदबूदार होता है। साथ ही इसमें बैक्टीरिया आने के कारण इसमें बहुत ही ज्यादा बदबू आने लगती है जो कि कई बार हमें लोगों के सामने शर्मिंदगी का बड़ा कारण बना देती है। इसकी बदबू की वजह से कभी-कभी कई लोग हमारे साथ बैठना उठना भी पसंद नहीं करते। जिसके कारण हम समझ में बहुत ही ज्यादा शर्मिंदगी महसूस करने लगते हैं।

गर्मी में पसीने की बदबू से होना पड़ता है लोगों के सामने शर्मिंदा, तो आजमायें ये कमाल की ट्रिक्स मिनटों में महकने लगेगा पूरा शरीर

यह भी पढ़ें कार-बस में बैठकर तुरंत ही मचलाने लगता है जी और आती है उल्टी, तो तुरंत आजमायें ये शानदार ट्रिक्स आपका भी सफर बनेगा सुहावना

अगर आप पसीने के लिए डियो या परफ्यूम का उपयोग करते हैं, लेकिन इसको लगाने के बाद में भी पसीने की बदबू नहीं जाती। तो हम सोचते हैं की अगर हम बाहर नहाकर निकले तो इससे हम पसीने की बदबू को दूर रख सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी संभव नहीं होता। इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आपका शरीर भी मिनटों में खुशबू फेंकने लगेगा और आपके पसीने की बदबू भी हो जाएगी चुटकियों में दूर। आइये जानते हैं, कौन-सी है वह ट्रिक जो आपको लोगों के सामने होने शर्मिंदा होने से बचाएगी।

मिनटों में काम करेगी ये ट्रिक्स-

  • पसीने की बदबू को पूरी तरह दूर करने के लिए आप सबसे पहले एक बोतल में पानी ले ले और इसमें आधा कप एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। एप्पल साइडर विनेगर आपकी पसीने की बदबू को दूर करने का बेहतरीन काम करता है। इसके लिए आप इसे एक स्प्रे बोतल में भर ले और उसके बाद आपको जिस भी जगह पर पसीना ज्यादा आता हो, वहां पर इसका स्प्रे कर ले जिससे आपके पसीने की बदबू तो दूर होगी ही साथ ही आपका शरीर भी महकने लगेगा।
  • इसके अलावा जब भी आप अपने जूते को उतारते हैं तो उसे बहुत ही ज्यादा गंदी बदबू आती है। इसका मुख्य कारण है इसमें पनपते हुए बैक्टीरिया यदि आप रबिंग एल्कोहल को जूते में छिड़क लेते हैं तो इसके बाद आपके जूते में कभी भी बदबू नहीं आएगी जिससे आपको कभी भी इसका इसकी बदबू का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • अगर आपके आर्मपिट से स्मेल आती है तो आप ध्यान रखें कि हमेशा ही आप साफ-सुथरे कपड़े पहने। साफ-सुथरे कपड़े पहनने से इसमें पनपते बैक्टीरिया खत्म होने लगते हैं और उसके बाद आपके शरीर से बिल्कुल भी स्मेल नहीं आती।
  • यदि आप जिम जाते हैं तो कॉटन या फिर नेचुरल फैब्रिक के कपड़े ही पहने। इसमें बैक्टीरिया आसानी से नहीं आते जिससे आपके पसीने में बदबू बिल्कुल भी नहीं आती है।
  • जब भी आप जिम से वापस आए तो अपने पसीने वाले कपड़ों को जरूर धोएं। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में एक कप बेकिंग सोडा डालकर अपने कपड़ों को वॉश कर सकते हैं ताकि इससे बिल्कुल भी स्मेल ना आए और इसके सारे बैक्टीरिया समाप्त हो जाए।
  • अगर आप खाने में बहुत ही ज्यादा प्याज और लहसुन का उपयोग करते हैं तो इससे आपके शरीर की स्मेल बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग हो जाती है जिससे आपके पसीने में बहुत ही तेज बदबू आने लगती है और यह बदबू इतनी ज्यादा खतरनाक होती है कि आपके आस-पास भी कोई बैठना पसंद नहीं करेगा। इसके लिए आवश्यक है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिए।
  • गर्मियों के दिनों में जब भी आप नहाने जाए तो एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस मिला ले। उसके बाद आप अपनी इस पानी से नहाए जिसके बाद आपको कभी भी पसीने की बदबू का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • आप अपने साथ हमेशा ही एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल रखें, जिसे हर समय अपने आर्मपिट पर स्प्रे करते रहें जिससे कि आपको पसीने से बदबू नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें फ्रिज में रखने पर सूख जाता है अदरक? तो आज ही आजमायें ये शानदार उपाय कई हफ्तों तक रहेगा ताजा, नहीं बर्बाद होंगे आपके पैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now