गर्मी में भी ठंडा रखना चाहते है अपनी टंकी का पानी, तो अपना ले ये तरीके, टंकी बन जायेगा फ्रिज की तरह ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, जानिये क्या है ये तरीका जैसा की हर साल की तरह इस साल भी बेहद गर्मी पढ़ रही है लोगों के हाल बेहाल हो रहे है, ऐसे में छत की टंकी का पानी भी धुप के कारण गर्म हो जाता है और पानी भी उबलने लगता है और इस कारण कई लोग इस पानी से नहाने और हाथ धोने से बचते हैं। इसी कारण आज हम आप के लिए लेकर आये है ये तरीके जिससे की आपकी छत की टंकी का पानी गर्म नहीं होगा, आइये जानते है क्या है ये तरीका,

तरीका No-1
जैसा की गर्मियों में हर कोई गर्मी पानी का प्रयोग से कतराते है फिर वो चाहे नहाने धोने से हो ये फिर घर का कोई भी काम करने से हो और घर की छत पर लगी टंकी के पानी का तो हर काम में प्रयोग किया जाता है इस तरीके से आप पानी को ठंडा रखने के लिए थर्माकोल शीट की मदद ले सकते हैं। थर्मोकोल गर्मी से बचाने में भी मदद करता है। ऐसे में आप टंकी पर मिट्टी का लेप लगाने के बाद टंकी के चारों ओर थर्माकोल की एक शीट बांध सकते हैं। जिससे की आपका पानी गर्म नहीं होगा।

तरीका No-2
हम आपको बता दे की अगर आपकी पानी की टंकी का रंग काला है, तो ये भी पानी के गर्म होने की वजह हो सकता है। बात ये है की, काला रंग ज्यादा गर्मी सोखता है। ऐसे हालातों में, गर्मी को कम करने के लिए सबसे पहले अपनी टंकी को सफेद रंग से पुतवा दें। बाद में आप टंकी के चारों ओर मिट्टी की एक परत लगा सकते हैं। जिससे की टंकी का पानी गर्म नहीं होगा।
यह भी पढ़े भूलकर भी न करें इस नस्ल की बकरी का पालन, हो जायेगा पूरा कारोबार चौपट, जानिए कौनसी है ये नस्ल