Kadaknath: किसी खजाने से कम नहीं है इस मुर्गी का अंडा और मांस एक बार पाल लिया तो जिंदगी भर नहीं पड़ेगी कमाने की जरूरत

Kadaknath: किसी खजाने से कम नहीं है इस मुर्गी का अंडा और मांस एक बार पाल लिया तो जिंदगी भर नहीं पड़ेगी कमाने की जरूरत कड़कनाथ यूंही लोगों को बीच फेमस नहीं है। कड़कनाथ मुर्गे की त्वचा, पंख, मांस और खून काला होता है। इसमें कॉलेस्ट्रॉल और फैट ना के बराबर होता है, जिसके चलते ये हार्ट, डायबिटीज और एनिमिक पेशेंट्स के लिए बेहद लाभकारी है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो किसी अन्य मुर्गी में नहीं होते।

Kadaknath: किसी खजाने से कम नहीं है इस मुर्गी का अंडा और मांस एक बार पाल लिया तो जिंदगी भर नहीं पड़ेगी कमाने की जरूरत

यह भी पढ़ें Cultivation News: इस फल की खेती आपको कर देगी मालामाल हर महीने कमाएंगे हजारों रुपए जानिए कैसे की जाती है खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है कड़कनाथ

औषधीय गुणों से भरपूर कड़कनाथ का काला मांस भी 1,100 रुपये तक की कीमत पर बिक जाता है। कड़कनाथ के अंडे और मांस की कीमत का असर इसकी डिमांड पर बिल्कुल नहीं पड़ता। इसमें बेहद ही आकर्षक पोषक तत्व होते हैं जो आपकी किसी भी बीमारी को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Kadaknath: किसी खजाने से कम नहीं है इस मुर्गी का अंडा और मांस एक बार पाल लिया तो जिंदगी भर नहीं पड़ेगी कमाने की जरूरत

कड़कनाथ पोल्ट्री फार्मिंग को मिल रहा बढ़ावा

मध्य प्रदेश के झबुआ जिले से आने वाले कड़कनाथ को सरकार से जीआई टैग मिला हुआ है। पोल्ट्री फार्मिंग के लिए अब राज्य सरकार से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है, जिसमें कड़कनाथ पालन की ट्रेनिंग के साथ शेड, बर्तन, दाना के साथ सरकार की तरफ से 100 चूजे दिए जाते हैं। इसमें किसी नुकसान की सम्भावना नहीं रहती ये अंडा सोने के अंडे जितना ही कीमती होता है। और इस अंडे में भरपूर प्रोटीन भी पाया जाता है।

सरकार देती है सब्सिडी

कड़कनाथ मुर्गी पालन के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन योजना चलाई है, जिसमें कुक्कुट परियोजना के तहत 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। इसके अलावा, इच्छुक लोगों को  बैंक लोन, नाबार्ड लोन और कई वित्तीय संस्थानों से भी सस्ती दरों पर लोन मिल जाता है। इस फार्म को शुरू करके आप आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं जिसमे आपको बहुत ही फायदा होगा।

यह भी पढ़ें Black Tomato: काला टमाटर बनाएगा करोड़पति लाल टमाटर के मुक़ाबले होगी इतनी कमाई की पैसे गिनने के लिए मशीन की पड़ जायेगी जरूरत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now