दम है तो ढूंढ के बताइये 0 के बीच छिपे हुए O को, क्या ढूंढ लिया आपने छिपे हुए O को?

हम नियमित अंतराल पर अपने पाठकों के लिए ‘तलाशें और पहचानें’ सीरीज लेकर आते हैं। इसमें हम आपको तस्वीरों में छिपे जानवरों या किसी वस्तु की पहचान करने के लिए ढूंढने का काम देते हैं। इससे आपके दिमाग की चार्जिंग भी होती है और साथ ही मजेदार भी रहता है। इसके साथ ही, आपकी कंसन्ट्रेशन लेवल भी बढ़ती है। आज हम इस सीरीज में आपके लिए एक और नई तस्वीर लेकर आएं हैं। यह तस्वीर भी आपकी आंखों और दिमाग की एक्सरसाइज करेगी। तो चलिए, आइए पेश है आज की ‘तलाशें और पहचानें’ की तस्वीर…

यह भी पढ़ें तेज़ नज़रों के बादशाह भी 97 के बीच 67 को ढूंढने में हुए ढेर, आपकी नज़रों में है दम तो ढूंढ के बताइये
क्या खोजना है?
इस तस्वीर में हमने किसी संख्या (Number) (0) के बीच एक लेटर (O) को छिपा रखा है। लेकिन ध्यान दें, इसे खोजने के लिए आपके पास बहुत ज्यादा वक्त नहीं है। आपको बस 10 सेकंडों के अंदर-बाहर ढूंढना होगा, तो तैयार हो जाइए…
हां तो अब बताइए… क्या आपको संख्या (O) दिखी?
अगर आपने 10 सेकंड के भीतर संख्या (O) ढूंढ ली, तो खुद को बधाई दें। आपने यह तस्वीर तेजी से पहचान ली है। लेकिन अगर आपने नहीं ढूंढ पाई, तो कोई बात नहीं… निराश न हों, हम कल फिर से एक नई तस्वीर लेकर आएंगे। आप इस तस्वीर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनके दिमाग को भी चुनौती दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें इस तस्वीर में छिपे कुत्ते को ढूंढना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, आँखों में है दम तो ढूंढ के बताइये