दिमाग है तो गणित की छोटी सी पहेली सुलझा कर दिखाइए, मान जायेंगे जीनियस, 99% लोगो ने दिया गलत जवाब। आज हम आपसे गणित का एक सरल पर टेढ़ा प्रश्न पूछने जा रहे जिससे आप अपने दिमाग की तेजी को परख सकते है। आइये जाने कैसे।
दिमाग है तो गणित की छोटी सी पहेली सुलझा कर दिखाइए
अगर आपसे थोड़ी-बहुत भी गणित आती होगी तो आप इस सवाल को हल कर पाएंगे। लेकिन अपना दिमाग थोड़ा लगाना होगा। क्योकि यह प्रश्न आपके दिमाग को हिला देगा। लेकिन आपको परेशान न होकर शांत दिमाग से काम लेना है और प्रश्न को हल करके जीनियस का ख़िताब हासिल करना है। आइये देखते है क्या आप सॉल्व कर पाते है।
यह भी हल करें- आँखों पर नहीं लगा चश्मा तो 30 के भीड़ से 38 ढूंढ़कर दिखाइए, मान जायेंगे आपकी नजरें बड़ी तेज है
यह रहा आज का सवाल
आज हम आपसे जो सवाल करने वाले यह सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे हम भी आपके लिए यह सवाल लेकर आये है। ताकि अपना ज्ञान का भंडार बढ़ा सके। अब सवाल की बात करें तो 7 ÷ 7 ÷ 7 × 7=? . यानी कि 7 को पहले 7 के साथ ही भाग देना है, फिर 7 से ही गुणा करना है। एक अंक कई बार देख के ही कुछ लोगो का दिमाग चकरा रहा है। लेकिन आप इसे हल कर सकते है। जिसके लिए आप एक से दो बार प्रयास कर सकते है। अगर उसके बाद भी नहीं मिल रहा तो आइये हम आपको हल दिखाते है।
यहाँ देखे हल
अगर आपने इस सवाल को समझकर इसे सॉल्व कर लिया है तो मानना पड़ेगा आपका दिमाग तेज है। लेकिन जिनको अभी तक नहीं मिला है वो दूसरे खिलाडियों के उत्तर देख सकते है। बता दे कि इस वायरल सवाल का जवाब कई बुद्धिमानों ने दिया है। जिसमें एक ने इसको हल करके इसका उत्तर 1 दिया है। जिसे विस्तार से समझाये तो 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1 . अगर आपने भी यही जवाब दिया है तो बहुत-बहुत बधाई आपको।
यह भी हल करें- Interesting Gk Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जो धोने के बाद गंदी हो जाती है, क्या आपको पता है ? अगर नहीं तो यहाँ देखे उत्तर