आँखों में नहीं लगा चश्मा तो 3 सेकंड में 26 के भीड़ से 62 नंबर खोजे, मिलेगी 21 तोपों की सलामी, क्या आप खोज पाएंगे ? अगर हाँ तो आइये हम दिखाएँ।
3 सेकंड में 26 के भीड़ से 62 नंबर खोजे
आज के टास्क को पूरा करने के लिए आपको नीचे हम सवाल वाली तस्वीर दिखाने जा रहे है। लेकिन उससे पहले बता दे कि विजेता बनने के लिए आपको तीन सेकंड में भी 26 के भीड़ से 62 नंबर खोजना है। जिसके लिए आपको तस्वीर को बड़े ध्यान से देखना होगा। तो क्या आप तैयार अगर हाँ तो आइये ढूंढ़कर दिखाइए।

यह भी हल करें- सिर्फ मास्टरमइंड ही 3 सेकंड में 50 अंक ढूंढ पाएंगे, क्या आपको दिखा 50 ? अगर नहीं तो आइये हम दिखाएँ
दिमाग की कसरत
अगर आपको लगता है कि आपकी नजरे बड़ी तेज है तो दिए गए समय के अनुसार जल्दी से तस्वीर में एक अलग अंक ढूंढिए। ऐसा करने से आपके दिमाग की जमकर कसरत भी हो जाएगी। जिससे आँखे और दिमाग दोनों तेज होंगे। तो क्या आपको मिला एक अलग अंक अगर नहीं तो आइये हम दिखाएँ।
यहाँ देखे हल
इस ऑप्टिकल इल्यूजन प्रश्न के विजेता केवल तेज नजर वाले ही बन सकते है तो बताइये आपको कितने समय में मिला है। अगर आपने तीन सेकंड में खोज लिया है तो वाकई में आपकी नजरे बाज जैसी तेज और शातिर है। साथ ही यकीनन आपको चश्मे की भी आवश्यकता नहीं होगी। आइये देखे अब आज का हल।

यह भी हल करें- तस्वीरें में कई सारे मोर के बीच एक अलग मोर 5 सेकंड में ढूंढने का चैलेंज, तेज नजर वालो में ही ढूंढने की क्षमता है