सर्दी-जुकाम से हो रहा है जीना हराम तो पी लें इस पत्ती का रस,चुटकियों में दें देगा आराम, जानिए कौन-सी पत्ती है

सर्दी-जुकाम से हो रहा है जीना हराम तो पी लें इस पत्ती का रस,चुटकियों में दें देगा आराम, जानिए कौन-सी पत्ती है अक्सर सर्दी जुकाम हो जाने से साँस लेने में बहुत तकलीफ होती है और रात भर ठीक से नींद भी नहीं आती है। सर में भी काफी दर्द होने लगता है। जिसे बहुत परेशानी होने लगती है। अगर आपने इस पत्ती का रस पी लिया तो चुटकियों में आपकी सर्दी दूर हो जाएगी और इतनी ज्यादा दिक्त नहीं झेलनी पड़ेगी। हम बात कर रहे है अदरक की पत्ती की

इस पत्ति के फायदे
अदरक की पत्ती के गुण और फायदे दोनों ही बहुत है। अदरक की पत्ती सर्दी जुकाम में बहुत काम आती है। इसकी पत्ती के रस को पीने से बहुत फायदा होता है और अदरक ना हो तो इसकी पत्तिओं को भी इस्तेमाल में लें सकते है। इसकी पत्ती में बहुत पोषक तत्व होते है। दवाई का पूरा काम करती है अदरक की पत्ती।

कैसे उपयोग करे
अदरक की पत्ती को थोड़ा पीस लें और उसके रस को छान लें उसमे थोड़ा सा शहद मिला लें। जिसे उसका स्वाद खराब न लगे और दिन भर में तीन बार पी लें अदरक की पत्ती को चाय में डालने के लिए भी उपयोग कर सकते है 3 से 4 पत्ती को चाय में डाल देने से चाय का स्वाद बढ़ जाता है।
यह भी पढ़े इस सब्जी के पत्ते में है तलवे से लेकर सिर तक की बीमारी का रामबाण इलाज, जानिए कौन-सा पत्ता है