कूलर की टंकी से लीकेज हो रहा है पानी, तो ये 1 रुपए की चीज करेगी रिपेयर, कभी नहीं पड़ेगी नया कूलर खरीदने की जरूरत

कूलर की टंकी से लीकेज हो रहा है पानी, तो ये 1 रुपए की चीज करेगी रिपेयर, कभी नहीं पड़ेगी नया कूलर खरीदने की जरूरत क्या आपको पता है की आप कैसे घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं अपना कूलर का टैंक।

कूलर की टंकी से लीकेज होने से हैं परेशान

गर्मियों में कई लोग अपने घरों में कूलर का उपयोग करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है की कूलर का पंप खराब हो जाता है तो कहीं साल भर पड़े रहने के बाद उसकी टंकी में छेद हो जाता है जिसके कारण बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है। एल्यूमिनियम बॉडी वाले कूलर में यह परेशानी सबसे ज्यादा देखने को मिलती है क्योंकि वह बहुत जल्दी ही जंग पकड़ लेता है। जिसके कारण उसकी बॉडी हर जगह से टूटने लगती है और टंकी से पानी टपकने की दिक्कत का सामना हमको करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप सिर्फ 1 रुपए में ही अपने कूलर की टंकी को जोड़ पाएंगे और इससे आपको कोई परेशानी और मेहनत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। आपका यह काम बहुत ही सरलता से संपन्न हो जाएगा, जिससे आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई नया कूलर लाने की जरूरत पड़ेगी। आइये जानते हैं कौन सी है आपको ट्रिक जो आएगी आपके काम /

कूलर की टंकी से लीकेज हो रहा है पानी, तो ये 1 रुपए की चीज करेगी रिपेयर, कभी नहीं पड़ेगी नया कूलर खरीदने की जरूरत

यह भी पढ़ें बार-बार गर्म और हैंग होता है स्मार्टफोन? तो तुरंत बदल लें ये सेटिंग्स, 100% गारंटी के साथ कभी नहीं होगा स्मार्टफोन हैंग

अपनायें ये शानदार 1 रुपए की ट्रिक

कूलर की टंकी को टपकने से रोकने के लिए आपको सबसे पहले उसकी पूरी तरह साफ करके सुखा लेना है। आप कूलर को थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें जिससे कि वह अच्छी तरह से सूख जाए। उसके बाद उसकी अतिरिक्त धूल को साफ करके इसके लिए आपको बाजार से 1 रुपए की एक चुइंगम खरीद के लाना है जिसके आपको दो भाग करने होंगे। उसके बाद आपको छेद के ऊपर और नीचे दोनों ही तरफ आपको टंकी के बाहरी और अंदर हिस्से दोनों में ही आपको चुइंगम चिपका देना है। जैसे ही आपको लगे कि यह बहुत हार्ड हो गया है तो इसके बाद आप टैंक में आराम से पानी भर सकते हैं। इसके बाद आपको लीकेज की समस्या बिल्कुल भी नहीं आएगी। यदि आपको फिर भी लगता है के कूलर के टैंक में से पानी टपक रहा है तो आप यह बाजार से एक और चुइंगम लेकर इसमें ऊपर और नीचे की ओर चिपका सकते हैं। इससे आपके कूलर में से पानी टपकना बहुत ही जल्द बंद हो जाएगा और आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस उपाय से परमानेंट लीकेज होगा बंद

यदि आप कूलर के टैंक में पानी बंद करने का एक परमानेंट सॉल्यूशन चाहते हैं तो इसके लिए आप M-SEAL का उपयोग कर सकते हैं। M-SEAL आपको बाजार में आसानी से ही मिल जाएगी जिससे कि आप इसका इस्तेमाल करके अपने कूलर को सालों साल के लिए सही रख सकते हैं। ध्यान रहे कि जब भी आप गर्मियों में कूलर को पैक करके रखे तो एक बार उसके ऊपर पेंट अवश्य करें जिससे कि लोहे के कूलर में जंग लगने की संभावना कम हो जाती है। पेंट करने के बाद आप उसमें थोड़ा-सा तेल लगाकर भी रख सकते हैं जिससे आपको कूलर की टंकी फटने की समस्या का सामना कभी भी नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें Jugaad Video: कश्मीर जैसी ठंडी हवा पाने के लिए शख्स ने कूलर और फ्रिज के साथ अपनाया खुरापाती जुगाड़, वीडियो देख आप भी हँसेगे पेट दबाकर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now