Stock Market: इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI Direct ने हॉस्टिपल्स शेयरों की दूसरी तिमाही (Q2FY23) के पूर्वावलोकन जारी किए हैं। ब्रोकरेज का कहना है किहॉस्टिपल्स में जिस तरह की तेजी पहली तिमाही में शुरू हुई थी, वह वैसी ही बनी हुई है. ICICI Direct ने कहा है कि इन कंपनियों के मार्जिन्स, मुनाफा और एबिटडा का ग्रोथ आउटलुक बेहतर हैं. इनमें अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals), नारायण हृदयालय (Narayana Hrudalaya), शालबी (Shalby), एस्टर डीएम (Aster DM) और हेल्थकेयर ग्लोबल (Healthcare Global) शामिल है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
ICICI Direct का कहना है कि वे पहली तिमाही (Q1FY23) से अस्पतालों में बनाई गई गति को बनाए रखने के लिए तैयार हैं। इन-पेशेंट वॉल्यूम में वृद्धि के कारण गति को गति मिल सकती है। इसके अलावा ऐच्छिक सर्जरी में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कोविड के चलते ऐच्छिक सर्जरी के फैसले टाले गए थे, अब वहीं से मांग देखने को मिल रही है। वहीं, कोविड के बाद कई समस्याएं सामने आई हैं और अंतरराष्ट्रीय मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अस्पताल दूसरी तिमाही में भी Q1FY23 के प्रदर्शन को बनाए रखेंगे। दूसरी तिमाही में आई-डायरेक्ट अस्पताल जगत की राजस्व वृद्धि 5.3 प्रतिशत बढ़कर 8529.1 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। कंपनियों पर नजर डालें तो नारायण हृदयालय की रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर करीब 8 फीसदी और अपोलो हॉस्पिटल्स की करीब 7 फीसदी की हो सकती है। वहीं, एस्टर डीएम की राजस्व वृद्धि 2.4 फीसदी, हेल्थकेयर ग्लोबल की 6 फीसदी और शेल्बी की एक फीसदी रहने की उम्मीद है।
I-direct Hospital यूनिवर्स में शामिल इन अस्पतालों का EBITDA लगभग 20 प्रतिशत (QoQ) बढ़कर 1308 करोड़ रुपये हो सकता है। EBITDA मार्जिन में 192 बीपीएस की वृद्धि होने की उम्मीद है और यह तिमाही आधार पर बढ़कर 15.3 प्रतिशत हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां निवेश सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। कृपया निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह लें।
ये भी पढ़े Share Market: इन शेयर मे 1 महीने में ही हो गए पैसे डबल, जानिए पूरी लिस्ट