Hydro Generator: अब ये डिवाइस बनाएगा आपके घर में बिजली Install करते ही दिखायेगा अपना कमाल जानिए क्या है कीमत

Hydro Generator: अब ये डिवाइस बनाएगा आपके घर में बिजली Install करते ही दिखायेगा अपना कमाल जानिए क्या है कीमत इससे बनने वाली बिजली के सहारे आप कूलर, पंखे, टीवी सब चला पाएंगे इसके लिए आपको ज्यादा तामझाम भी नहीं करना पडता। ये आसानी से ही आपकी टंकी में फिट होकर अपना कमाल दिखाना शुरू कर देता है।

Hydro Generator: अब ये डिवाइस बनाएगा आपके घर में बिजली Install करते ही दिखायेगा अपना कमाल जानिए क्या है कीमत

यह भी पढ़ें Remote वाला पंखा बाजार में मचा रहा है धूम, कमांड पर काम करने वाला ये पंखा बचाता है पुरे घर की बिजली मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स

अब ये डिवाइस बनाएगा बिजली

ये डिवाइस आपकी काफी बिजली बचा सकता है पानी की टंकी के पास इस डिवाइस को लगाया जाता है। जिससे ये डिवाइस बिजली बनाने का काम करने लगता है ये पानी के फ्लो के जरिए बिजली उत्पन्न की जा सकती है। जो बहुत कम खर्च में मिलती है। इससे बनने वाली बिजली का उपयोग कई घंटों तक किया जा सकता है जिससे आपके बिजली बिल की बहुत ही बचत होने वाली है।

Hydro Generator: अब ये डिवाइस बनाएगा आपके घर में बिजली Install करते ही दिखायेगा अपना कमाल जानिए क्या है कीमत

install करते ही शुरू हो जायेगा काम

ये जनरेटर अपना काम खुद करने में सक्षम होता है ये जनरेटर पानी की गति के हिसाब-सा काम करता है। इस डिवाइस के साथ एक टरबाइन कनेक्ट किया जाता है जो डायनमो के सहारे जुड़ा होता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है। वॉटर टैंक में जो पाइप लगा होता है उसके पास इसे इनलेट आउटलेट में इन्स्टॉल करना होता है। फिर जब भी टंकी में पानी चलाया जाता है तो बिजली उत्पन्न होती रहती है। ये डिवाइस अन्य कई डिवाइस से काफी अच्छा होता है जो काफी तेज गति से बिजली उत्पन्न करने का काम करता है।

बैटरी पावर और कीमत है शानदार

इसकी बैटरी काफी लम्बी चलती है इस बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 से 8 घंटे तक का वक्त लग जाता है। एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 2–4 दिन तक आसानी से यूज कर सकते हैं। हालांकि इसकी कीमत 2000 से लेकर 20 हजार रुपये तक होती है। जो की काफी ज्यादा नहीं होती है। इसकी पावर के आगे इसकी कीमत बहुत ही कम है।

यह भी पढ़ें इस नए LPG STOVE से अब 5 सिलेण्डर बचेंगे हर साल, कीमत रहेगी कम पर फीचर्स रहेंगे दमदार देखिये इस गैस चूल्हे की खासियतें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now