Hunter Tiger: नदी के किनारे से गुजर रहा था हिरण का झुण्ड तभी जंगल सफारी का आनंद ले रहे लोगों ने कैमरे में कैद किया कुदरत का अद्भुत नजारा

Hunter Tiger: नदी के किनारे से गुजर रहा था हिरण का झुण्ड तभी जंगल सफारी का आनंद ले रहे लोगों ने कैमरे में कैद किया कुदरत का अद्भुत नजारा जानवरों के सतर्क रहने के बावजूद भी शिकारी इतने स्मार्ट होते हैं कि वे अपने आस पास के माहौल का इतनी खूबसूरती से इस्तेमाल करते हैं कि तेज तर्रार जीव भी धोखा खा जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि घास के मैदानों और झाड़ियों के आस-पास आपको कितना ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है जंगल में चप्पे-चप्पे पर शिकारी टाइगर घात लगाए बैठे रहते हैं। वे इंतजार करते हैं कि शिकार से कोई गलती हो और वह उसका काम तमाम कर दें। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसने सभी को खौफ में डाल दिया है।

Hunter Tiger: नदी के किनारे से गुजर रहा था हिरण का झुण्ड तभी जंगल सफारी का आनंद ले रहे लोगों ने कैमरे में कैद किया कुदरत का अद्भुत नजारा

यह भी पढ़ें VIDEO: भूख से मजबूर टाइगर ने पानी में से भी खोज निकाला अपना शिकार जबड़े में ऐसा जकड़ा की देखते ही रह गए लोग देखिये Video

झाड़ियों से अचानक निकला टाइगर

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि हिरण का एक झुंड नदी के किनारे से गुजर रहा है। ऐसा लगता है कि वे सभी अपनी प्यास बुझाकर वहां से जा रहे हैं। पास ही बड़ी-बड़ी झाड़ियां हैं। अचानक ही उन झाड़ियों के बीच से एक टाइगर निकलकर आता है। फिर सभी हिरण खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। टाइगर इसी का फायदा उठाकर एक को दबोच लेता है। जिससे उस हिरण का शिकार हो जाता है यह वीडियो इतना खौफ़नाक है की सभी इसे देखकर डर जाते है और कुछ लोग इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं।

देखें video

Hunter Tiger: नदी के किनारे से गुजर रहा था हिरण का झुण्ड तभी जंगल सफारी का आनंद ले रहे लोगों ने कैमरे में कैद किया कुदरत का अद्भुत नजारा

वायरल वीडियो पर क्या है लोगों के कमैंट्स

जंगल के इस शानदार क्लिप को ट्विटर पर आईएफएस (IFS) अधिकारी धर्मवीर (@dharamveerifs) ने 12 मई को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – झाड़ियां और घास के मैदान शिकारियों के बहुत अच्छे साथी होते हैं! इस वीडियो को 15 हजार से अधिक व्यूज और लगभग दो सौ लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। एक ने लिखा- जो जीता वहीं सिकंदर। दूसरे ने टिप्पणी की – क्या जबरदस्त शिकार किया है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि मगरमच्छ बी लाइक अपना क्या लेना देना। जिसने भी यह वीडियो देखा उसका दिल दहल गया वीडियो बनाने वालों के लिए भी वह मंजर खौफ से भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें Terminalia Tomentosa Tree: प्रकृति का ये नजारा देख आपकी भी नहीं हटेगी नजर यहाँ पेड़ से बहते पानी से लोग बुझाते हैं अपनी प्यास देखें video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now