How to Remove Coconut from the Shell: अब मिनटों में सख्‍त खोल से बाहर आएगा नारियल, ये आसान तरीका करेगा 100% करेगा आपकी मदद

How to Remove Coconut from the Shell: अब मिनटों में सख्‍त खोल से बाहर आएगा नारियल, ये आसान तरीका करेगा 100% करेगा आपकी मदद आइये आपको बताते हैं की आप कैसे कर सकते हैं यह काम आसान।

अब नहीं करनी होगी घंटों की मेहनत

कई लोग नारियल खाना तो बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इसे तोड़ने में घंटों की लगने वाली मेहनत से बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं। कई लोग नारियल को पत्थर या किसी सिलबट्टे की सहायता से तोड़ते हैं जिसके कारण नारियल को खोल से बाहर निकलना उनके लिए बहुत ही बड़ा टास्क बन जाता है जिसके लिए उन्हें घंटे की मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही साथ उनका समय भी बहुत ज्यादा बर्बाद हो जाता है। जिस कारण वह अन्य कामों में समय नहीं दे पाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही शानदार ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपका नारियल का खोल चुटकियों में ही बाहर आ जाएगा और आपको इसके लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

How to Remove Coconut from the Shell: अब मिनटों में सख्‍त खोल से बाहर आएगा नारियल, ये आसान तरीका करेगा 100% करेगा आपकी मदद

यह भी पढ़ें गर्मियों में आप भी बाजार से लाते हैं आम…..तो इन 5 ट्रिक्स से करें तो मीठे आमों की पहचान, कभी नहीं बर्बाद होंगे आपके पैसे

सेहत के लिए लाभकारी होता है नारियल

नारियल हमारी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। अगर आपको कच्चा और फाइबर से भरपूर नारियल मिल जाए तो यह आपके पेट से संबंधित सारे परेशानियों को दूर कर देता है। फाइबर के साथ नारियल में कॉपर, सेलेनियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम भी पाया जाता है जो कि हमारे वजन को कम करने में बहुत ही ज्यादा सहायक होता है। फाइबर से हम लंबे समय तक स्वस्थ बने रहते हैं और कई सारी बीमारियों से बच जाते हैं। कच्चे नारियल के सेवन से हमारा कोलेस्ट्रॉल लेवल भी अच्छा बना रहता है और इससे हमें बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा भी मिलता है साथ ही यह हमारी त्वचा पर रंगत लाने का भी काम करता है।

ये सबसे आसान ट्रिक करेगी बेहतरीन काम-

नारियल को खोल से आसानी से बाहर निकलना अगर आपको भी बहुत ही ज्यादा मुश्किल टास्क लगता है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही शानदार तरीका लेकर आए हैं जिससे आपका नारियल चुटकियों में ही बाहर आ जाएगा। आइये जानते हैं कौन सी है यह शानदार ट्रिक और आप कैसे कर सकते हैं इसका उपयोग-

  • आज इस आर्टिकल में हम आपको नारियल को खोल से बाहर निकालने का शानदार और आसान तरीका बताएंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले नारियल को तोड़ना होगा।
  • उसके बाद टूटे हुए नारियल के को उसके खोल के साथ थोड़ी देर के लिए गैस पर रख देना होगा।
  • इससे जैसे ही यह गैस पर गर्म होगा तो यह इसका खोल हल्का सा काला पड़ जाएगा।
  • जैसे ही इसका खोल हल्का सा काला पड़ जाता है। आप इसे लोहे की पकड़ से गैस से उतार लें और सीधे ठंडे पानी की कटोरे में डाल दें।
  • जिससे कि जो नारियल का खोल फैला हुआ है, वह ठंडे पानी के कारण सिकुड़ने लगेगा और नारियल को बाहर निकाल फेंकेगा।
  • बस आपको इसी तरीके से आसानी से अपने नारियल को किसी चीज की सहायता से बाहर निकाल लेना है।

यह भी पढ़ें Portable Mini AC: सिर्फ 1299 रुपये का ये पोर्टबल AC कूलर और पंखे को भी देगा मात, भरी गर्मी पड़ जाएगी रजाई ओढ़ने की जरूरत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now