चाहते है चावल को घुन लगने से बचाना तो, फ्री की यह चीज आएगी काम, कीड़ो से बचाने के साथ, भगाने के भी आएगी काम

चाहते है चावल को घुन लगने से बचाना तो, फ्री की यह चीज आएगी काम, कीड़ो से बचाने के साथ, भगाने के भी आएगी काम। अगर आप घर में चावल-दाल-गेंहू रखते है और उनमे कीड़े/घुन लगने की समस्या आ रही है, तो आइये जाने इसका मुफ्त का उपाय।

अनाज में घुन लगना

अनाज में घुन लगने की समस्या आम है। लेकिन ऐसे अनाज के सेवन से तबियत बिगड़ने के साथ-साथ अनाज भी ख़राब हो जाता है और उसे साफ़ करके बनाने में अधिक समय लगता है। लेकिन इस समस्या से बिना किसी खर्चे के राहत प्राप्त कर सकते है। आइये जानते है कैसे।

चाहते है चावल को घुन लगने से बचाना तो, फ्री की यह चीज आएगी काम, कीड़ो से बचाने के साथ, भगाने के भी आएगी काम

यह भी पढ़े- गमले में ऐसे लगाएं मिर्च का पौधा, बाजार से खरीदने की नहीं होगी जरूरत, घर पर ही मिलेगी ताज़ी-ताज़ी हरी मिर्च

इस पत्ते का इस्तेमाल घुन से दिलाएगा छुटकारा

चावल को घुन लगने से बचाने के लिए आप नीम की पत्ती का इस्तेमाल कर सकते है। नीम की पत्ती फ्री में आसानी से मिल जायेगी। तो अगर आपके घर में या आसपास नीम की पत्तिया मिल जायेगी तो आइये जानते है, इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

  • नीम का पत्तियों से चावल को घुन से बचाने के लिए दो तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • जिसमें पहला तरीका है कि नीम की पत्तियों को चावल के साथ मिलाकर रख दीजिये। इससे कीड़े लगेंगे ही नहीं। क्योकि नीम की पत्ती की महक तेज होती है और यह कड़वी होती है। जिससे कीड़े अनाज में घुसते ही नहीं है। चलिए जाने दूसरा तरीका।
चाहते है चावल को घुन लगने से बचाना तो, फ्री की यह चीज आएगी काम, कीड़ो से बचाने के साथ, भगाने के भी आएगी काम
  • अगर नीम की पत्तिया बहुत ज्यादा नहीं है, और पूरे चावल में आप मिला नहीं पा रहे है तो ऐसा कर सकते है कि नीम की पत्तियों को सुखाकर आप उन्हें पीस लीजिये और पोटली में बांधकर उसे चावल में रख दीजिये। इससे कीड़े चावल में नही पड़ेंगे।

यह भी पढ़े- Cleaning Tips: कढ़ाई जलकर हो गयी है खाक तो इस ट्रिक की मदद से चमकेगी चकाचक, 2 मिनट में हो जाएगी एकदम साफ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now