नौतपा की गर्मी में भी टंकी से निकलेगा ठंडा पानी, करें ये उपाय, टंकी का पानी नहीं होगा गर्म

नौतपा की गर्मी में भी टंकी से निकलेगा ठंडा पानी, करें ये उपाय, टंकी का पानी नहीं होगा गर्म। फिर गर्म पानी से नहीं जलेगा हाथ।

टंकी का पानी हो जाता है गर्म ?

25 मई से नौतपा चालू हो गया है, जिससे इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में टंकी का खौलता पानी नल से होते हुए नीचे आता है। जिसे छूकर मानो ऐसा लगता है कि जैसे हाथ ही जल जाएगा। इस तरह पूरा जून टंकी से खौलता पानी ही निकलेगा। लेकिन आज हम कुछ ऐसे उपाय जानने वाले हैं। जिससे टंकी के पानी को गर्म होने से बचा सकते हैं। जिससे कोई भी काम नहीं रुकेगा। क्योंकि गर्म पानी निकलता है तो हमें हमारे सारे पानी वाले काम ही रुक जाते हैं। तो चलिए जानते हैं पानी को गर्म होने से कैसे बचाया जाए।

नौतपा की गर्मी में भी टंकी से निकलेगा ठंडा पानी, करें ये उपाय, टंकी का पानी नहीं होगा गर्म

यह भी पढ़े- चूहों की समस्या जड़ से होगी खत्म, बिना मारे ही ये 3 चीजे देख दुम-दबाकर भागेंगे चूहे

टंकी का पानी धूप से गर्म होने से कैसे बचाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने टंकी के पानी को गर्म होने से कैसे बचाएं।

अगर आप टंकी के पानी को गर्म होने से बचना चाहते हैं तो जूट के कट्टे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जूट के कट्टे आप टंकी के चारो तरफ पहना सकते हैं। जिससे सूर्य की रोशनी सीधे टंकी में नहीं पड़ेगी। अगर आप इसे गीला कर देते हैं तो पानी और भी ठंडा रहेगा।

इसके अलावा अगर आप ज्यादा पैसे खर्च करना चाहते हैं तो तीन की चादर लगवा सकते हैं। जिसके लिए आपको गोल आकार में ही तीन की चादर टंकी के ऊपर धक देना है। साथ ही अब इसके बीच में बड़ी जगह में भूसा और रेत भी भर सकते हैं। जिससे और भी टंकी गर्म नहीं होगी और पानी ठंडा रहेगा।

फिर एक ऑप्शन है कि आप एकवॉटर टैंक इंसुलेशन कवर मंगा ले। यह कर आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा। इसे आपको टंकी को पहना देना है। जिससे टंकी के भीतर गर्मी नहीं जाएगी और पानी ठंडा रहेगा।

टंकी को गर्म होने से बचाने के लिए थर्मोकोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आपको थर्माकोल से टंकी के लिए एक कवर बना देना है। इससे टंकी के भीतर गर्मी नहीं जाएगी। क्योंकि थर्मोकोल गर्मी को ऑब्जर्व नहीं करता है। जिसके लिए आपको थर्मोकोल लगाकर टेप से चिपका देना है।

यह भी पढ़े- ना पंखा, ना कूलर-AC, ये है स्मार्ट ग्लास, मिनटों में घर करेगा ठंडा और गर्म, जानिये कैसे काम करेगा ये स्मार्ट ग्लास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now