कॉकरोच ने मचा रखा है आतंक, तो ऐसे करें उनका निपटारा, नहीं फैलेगी बीमारी, घर होगा कॉकरोच से मुक्त

कॉकरोच ने मचा रखा है आतंक, तो ऐसे करें उनका निपटारा, नहीं फैलेगी बीमारी, घर होगा कॉकरोच से मुक्त। चालिये जाने बिना किसी दवाई और केमिकल के कॉकरोच कैसे भगाएं।

कॉकरोच ने मचा रखा है आतंक ?

गर्मी के साथ कॉकरोच की समस्या भी बढ़ती जा रही है। कॉकरोच का आतंक और ज्यादा हो गया है। जिससे बीमारी भी फैल रही है। लेकिन आप कुछ उपाय आजमा कर कॉकरोच की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए आज हम कुछ टिप्स जानेंगे जिससे कॉकरोच से आप निजात पा सकते हैं, और इसके लिए आपको किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि केमिकल कीड़ों को तो नुकसान होता है, साथ ही इंसानों पर भी प्रभाव पड़ता है।

कॉकरोच ने मचा रखा है आतंक, तो ऐसे करें उनका निपटारा, नहीं फैलेगी बीमारी, घर होगा कॉकरोच से मुक्त

यह भी पढ़े- चलता-फिरता ATM कहलाती है इस नस्ल की बकरी, पालने में भी नहीं करना पड़ेगा फालतू की झंझट का सामना, गरीबों के लिए मानी जाती है वरदान

ऐसे करें कॉकरोच का निपटारा

निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कॉकरोच को कैसे भगाएं।

  • कॉकरोच की समस्या उन घरों में ज्यादा आती है जहां में साफ-सफाई नहीं होती। इसलिए आप जब भी खाना बना लेते हैं उसके बाद काउंटरटॉप्स साफ कर ले। अगर वहां पर थोड़ी भी खाने पीने की चीज रहेंगी तो कॉकरोच आकर उन्हें खाएंगे और गंदगी फैलाएंगे।
  • साथ ही यह देख लें की आपके घर में कितने छेंद या दरारे हैं उन्हें भर दीजिए। ताकि वहां से कीड़े-मकोड़े ना निकलें। इसके अलावा दरवाजे खिड़की भी देख ले। अगर बंद करने के बाद भी वहां पर जगह बच रही है तो उस जगह को बंद कर दे। ताकि कीड़े आ ही ना पाए।
  • साथ ही आपको बता दे की रसोई में रखे तेज पत्ते का इस्तेमाल भी कॉकरोच भगाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप उन जगहों पर तेज पता रख दे जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं। तो वहां पर कॉकरोच नहीं आएंगे। क्योंकि इसकी खुशबू उन्हें पसंद नहीं होती है /
  • इसके अलावा कई तरह के तेल भी आते हैं। जिससे कीड़े भगा सकते हैं। जिसमें एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। बता दे की यूके लिप्टिस या फिर ट्री ऑयल के साथ-साथ पेपरमिंट तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे किचन की महक अच्छी हो जाएगी और कॉकरोच भी भाग जाएंगे। इसके लिए आपको इस तेल को चारों तरफ छिड़कना होगा।
  • कॉकरोच को भगाने के लिए आप उनका भोजन बना सकते हैं। उनके लिए आपको कोई अच्छा खाना नहीं बनाना है बल्कि बोरिक एसिड, आटा और चीनी में मिलाकर उनके खाने के लिए खाना परोसना है और जब वह उसे खाएंगे तो काम हो जाएगा। लेकिन आपको बोरिक एसिड बच्चो और पालतू जानवरों से बचा कर रखना चाहिए। क्योंकि यह घातक जहर की तरह होता है।

यह भी पढ़े- Gold-Silver Price Today: सातवें आसमान से लुढ़के सोने चांदी के भाव, जानिए आज कितना सस्ता मिल रहा सोना और चांदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now