इस दिवाली इन रंगीन सस्ती लाइट से घर होगा चकाचौंध, कम रेट में यहाँ से खरीदें, जाने कीमत और खासियत

इस दिवाली इन रंगीन सस्ती लाइट से घर होगा चकाचौंध, कम रेट में यहाँ से खरीदें, जाने कीमत और खासियत

इस दिवाली इन रंगीन सस्ती लाइट से घर होगा चकाचौंध, कम रेट में यहाँ से खरीदें, जाने कीमत और खासियत। दिवाली में घर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने के लिए आ गई शानदार लाइट। आइये जाने इनके बारें में पूरी जानकारी।

इस दिवाली इन रंगीन सस्ती लाइट से घर होगा चकाचौंध

दिवाली हमारे देश का एक बड़ा त्यौहार है। जिसमें लोग अपने घर को हर तरीके से सजाते है। जिसमें लाइट और रंगोली से घर को सजाया जाता है। लेकिन इस बार दोनों काम एक साथ हो जायेगा। क्योकि इस बार रंग बिरंगी लाइट से घर रोशन होने के साथ कई रंगो से भर जाएगा। बता दे कि इस लाइट की इन्ही खूबियों की वजह से यह बाजार में खूब डिमांड पर है। क्योकि इन्हे इस्तेमाल करना भी आसान है। इन्हे स्ट्रिप या लड़ियों जैसे लगाने के लिए मेहनत नहीं करनी करनी होगी। बस एक जगह ही इसे रखकर कर घर में दूर-दूर तक तरह-तरह के रंग की रौशनी भर जायेगी। आइये इन लाइट की कीमत और खासियत।

इस दिवाली इन रंगीन सस्ती लाइट से घर होगा चकाचौंध, कम रेट में यहाँ से खरीदें, जाने कीमत और खासियत

यह भी पढ़े- फ्री मिलेगी बिजली और 5 हजार रु महीने की कमाई, इस योजना से लगाएं सोलर पैनल, होगा लाभ ही लाभ

Shower light / projector light

आजकल बाजार में इस तरह की कई लाइट देखने को मिल रही है। लेकिन हम जिस लाइट की बात कर रहे है, उसे शावर लाइट अथवा प्रोजेक्टर लाइट कहा जाता है। यह लाइट बीते कुछ सालों से छाई हुई है। यह जिसके भी घर में लगती है, तो पूरा मोहल्ला रोशन हो जाता है। क्योकि यह एक प्रोजेक्टर लाइटिंग है, जो आगे से कई रंगो की रोशनी फेंकता है। साथ ही इसमें कई सारे पैटर्न और डिजाइन की रोशनी निकलती है, जो बेहद खूबसूरत लगता है। आइये इसकी कीमत के बारें में जानते है।

इस दिवाली इन रंगीन सस्ती लाइट से घर होगा चकाचौंध, कम रेट में यहाँ से खरीदें, जाने कीमत और खासियत

इस प्रोजेक्टर लाइट की कीमत

इस लाइट की खासियत के अनुसार इसकी कीमत भी रखी गई है। वही यह लंबे समय तक चलेगी भी। क्योकि स्ट्रिप या लड़ियों वाली लाइट ज्यादातर जल्दी ही खराब होती है। इन सबको देखते हुए यह लाइट फायदे वाली लगती है। इसकी कीमत की बात करे तो यह ऑनलाइन साइट पर 700-1500 रु तक में मिल जायेगी। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 2 हजार रु से अधिक रहती है। इसके आलावा सेल के समय यह और सस्ती मिल सकती है।

यह भी पढ़े- Pavegen tiles: बिजली बनाने वाली टाइल्स पर आप डांस करके ही बना सकते हैं इतनी बिजली की आपका पूरा घर हो जायेगा रोशन, जानिए क्या है कीमत

You may have missed