HONOR Magic V3 ने मचाया हड़कंप, फर्स्ट क्लास कैमरा और डिस्प्ले से कर रहा है पापा की परियों को मदहोश…

HONOR Magic V3 ने मचाया हड़कंप, फर्स्ट क्लास कैमरा और डिस्प्ले से कर रहा है पापा की परियों को मदहोश…आइये देखते है क्या है इसके खास फीचर्स और कीमत।

HONOR Magic V3

HONOR Magic V3 में 7.92 इंच का (2344 x 2156 पिक्सल) FHD+ OLED डिस्प्ले है। इस पर 9.78:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ LTPO पैनल, 4320Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM आई प्रोटेक्शन, HDR10+, 1.07 बिलियन कलर्स, DCI-P3 वाइड कलर गैमट, 5000 निट्स तक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और स्टाइलस सपोर्ट मिलता है।

फोन में 6.43-इंच का (2376 x 1060 पिक्सल) FHD+ OLED LTPO पैनल दिया गया है। इस पर 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4320Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM आई प्रोटेक्शन, HDR10+, 1.07 बिलियन कलर्स, DCI-P3 वाइड कलर गैमट, 5000 निट्स तक ब्राइटनेस की पेशकश है। फोन में राइनो ग्लास, मल्टी-टच, AI डीफोकस आई प्रोटेक्शन भी मिलता है।

HONOR Magic V3 प्रोसेसर

मोबाइल में दमदार अनुभव के लिए ब्रांड ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो 750 जीपीयू लगाया है। स्टोरेज के मामले में 12 जीबी, 16 जीबी एलपीडीडीआर 5 एक्स रैम और 256 जीबी, 512 जीबी तथा 1 टीबी यूएफएस 4.0 इंटरनल स्टोरेज है। फोन में डुअल सिम, 5G, 4G VoLTE, डुअल-सैटेलाइट कम्युनिकेशन, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3 सहित पानी और धूल से बचाव वाली IPX8 रेटिंग है।

HONOR Magic V3

यह भी पढ़ें Vivo Y18 ने शाइन लुक और दमदार डिस्प्ले से मार्केट में लगाई आग, कमाल के फीचर्स के साथ Samsung को कर रहा है bye-bye

HONOR Magic V3 कैमरे और बैटरी

HONOR Magic V3 फोन में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा ओआईएस, 1/1.56-इंच सेंसर, 50 एमपी पेरिस्कोप ओआईएस, 1/2.51-इंच बड़ा सेंसर, 3.5x ऑप्टिकल जूम, 100x डिजिटल जूम और 40 MP अल्ट्रा-वाइड 112° अल्ट्रा-वाइड व्यूइंग एंगल लेंस लगा है।  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 20MP का 90° स्मार्ट वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

HONOR Magic V3 मोबाइल 5150mAh की बड़ी बैटरी और 66W वायर्ड, 50W वायरलेस सुपरचार्ज सपोर्ट करता है।

HONOR Magic V3 कीमत

HONOR Magic V3 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8,999 रुपए है, आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते है और इसके फीचर्स का फायदा उठा सकते है, साथ ही आप इसे कई ऑफर्स और और EMI पर भी खरीद सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now