honda activa 6g की सबसे खास बात है की इसकी क़िस्त आपके की बजट में होने वाली है जिससे आप इस activa को बहुत आराम से खरीद सकते है। इसमें आपको 5 से 6 कलर भी देखने को मिलेंगे जिसमे आप अपनी पसंद कलर ले सकते है। लोगो ये activa बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है इसका लुक और शानदार फीचर्स देख तेरह तरह की प्लानिंग कर रहे है लोग। जानिए क्या है शानदार फीचर्स।
जानिए honda activa 6g के फीचर्स
Engine Capacity | 109.51 cc |
माइलेज | 47 किमी प्रति लीटर |
Kerb Weight | 106 किलोग्राम |
Fuel Tank Capacity | 5.3 लीटर्स |
Max Power | 7.73 bhp |
Top Speed | 85 kmph |
वहीं अगर फीचर्स की बात कर लिया जाए तो होंडा हों एक्टिवा में सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ अन्य फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है,इसमें फॉलो-मी हेडलैंप,हजार्ड लाइट्स, फॉलो-मी फीचर हेडलैंप,ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, फ्यूल गेज,दूरी, एवरेज फ्यूल इफिसियंसी, रियल-टाइम फ्यूल जैसे अनेकों फीचर्स दिए गए हैं. वहीं भारतीय मार्केट में यह स्कूटर कुल 6
कलर नीला, लाल, पीला, काला, सफेद और ग्रे ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें आप कोई भी खरीद सकते है।
क्या है कीमत और EMI प्लान
दोस्तों अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो Honda Activa की कीमत 76,234 रुपए से शुरू होती है और 82,734 रुपए तक जाती है वहीं अगर EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो Honda Activa को 22000 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं, डाउन पेमेंट करने के बाद 36 महीनों तक 2,347 रुपए की आसान EMI चुकानी होगी, और कुछ बैंक ऑफर पर भी ले सकते है जिससे आपको कुछ कम दामों पर ये Honda Activa मिल जाएगी।