Home Remedies: चेहरे की समस्या के लिए चावल का पानी एक रामबाण इलाज है चावल के पानी से चेहरे की कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। आइये जानते है कैसे चावल का पानी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है।
चावल का पानी चेहरे के लिए है फायदेमंद
चावल का पानी चेहरे के लिए लाभदायक होता है। बता दे कि चावल का पानी चेहरे की अनेको समस्याओं को दूर करेगा। जैसे ऑयली त्वचा, चिपचिपी त्वचा, कील मुंहासे, चेहरे के दाने, झुर्रिया जैसी चेहरे की समस्याओं को दूर करेगा। आपको इन समस्याओं के लिए क्रीम, या अन्य किसी महंगे प्रोडक्ट से यह ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आइये जानते है कैसे चावल के पानी का चेहरे पर उपयोग करना है।
चावल के पानी का कैसे उपयोग करें
चावल के पानी को चेहरे की समस्याओं के लिए उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चावल लेकर उसे अच्छे से साफ़ कर लें फिर उस चावल को रात भर पानी में भिगो कर रख दें। इसके बाद सुबह आपको चावल का माड़ दिखेगा। उसे छानकर एक स्प्रे की बोतल में रख लें। फिर इसका इस्तेमाल आप कुछ दिनों तक चेहरे पर टोनर की तरह करें। इसका इस्तेमाल आप दिन में दो बार चेहरा धोने के बाद करें। आइये जानते है चावल का पानी चेहरे की किन समस्याओं को दूर करता है।
चेहरे की किन समस्याओं के लिए फायदेमंद
- चावल का पानी त्वचा में कसावट लाता है। इससे स्किन टाइट रहती है। झुर्रिया दूर हो जाती है।
- स्किन से ऑयल की समस्या को भी खत्म करता है।
- ड्राई स्किन की समस्या से भी राहत देता है।
- डेड स्किन सेल्स भी निकल जाते है।