Holi Chutkule in Hindi: इन मजेदार चुटकुलों को सुनकर आपकी भी हंसी नहीं होगी कंट्रोल, पढ़िए सारे चुटकुले आइये आज आपको भी हंसाते हैं पेट दबाकर।
Holi Chutkule in Hindi
होली तो सभी को खेलना बहुत ही पसंद होती है। साथ ही इस त्यौहार में हंसी के ठहाके लगाना भी बहुत जरूरी होता है। हम हर दिन के तनाव और जनता से घिरे रहने के कारण हंसने का समय नहीं निकाल पाए। जिस कारण हमें सकारात्मक ऊर्जा नहीं मिलती है। जिस कारण हम कई बार बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। ना हंसने से हमें कई सारी ऐसी बीमारियां घेर लेती है। जो की लाइलाज होती है। चिंता और तनाव को दूर करने में चुटकुले और जोक्स हमारी काफी मदद करते हैं। लिए हम आज आपके लिए लेकर आए हैं। होली के त्यौहार के कुछ खास चुटकुले जिनको पढ़कर आपको भी आने वाला है बहुत मजा।
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया, हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया..!!
अरे ये क्या ?
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया!!
आज होली है, सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं
आज होली है सोच रहा हूं- दारू छोड़ दूं… लेकिन किसके पास?
सभी दोस्त गद्दार हैं, होली के पहले ही पी जाएंगे…
जो लोग- बुरा न मानो, होली है ये कहकर आप पर रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी बुरा न मानो, दिवाली है कहकर उन पर बम डाल देना…
पप्पू- यार होली आ गई है।
गप्पू-हां यार सही बोला
पप्पू- होली पर एक आवश्यक सूचना है
गप्पू- क्या?
पप्पू- Holi में इतने भी पुराने कपड़े मत पहन लेना..
कि जिससे कोई तुम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जाए…
पति- डार्लिंग तुम हर दिन खूबसूरत होती जा रही हो
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना
पति- तुम्हें देखकर अब रोटियां भी जलने लगी हैं
पत्नी को समझ नहीं आ रहा कि ये तारीफ कर रहा है कि बुराई
ट्रेन में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?
यह भी पढ़ें Funny Jokes: टीचर और स्टूडेंट की आपसी बातें सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट हसेंगे पेट दबाकर